24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: शिविर लगाकर लिये गये 36 आवेदन

सोमवार को बीडीओ साधु शरण पांडे की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत नये आवेदनों की प्राप्ति एवं त्रुटि सुधार के लिए शिविर का आयोजन सदर प्रखंड में किया गया.

बक्सर .

सोमवार को बीडीओ साधु शरण पांडे की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत नये आवेदनों की प्राप्ति एवं त्रुटि सुधार के लिए शिविर का आयोजन सदर प्रखंड में किया गया.

साधु शरण पांडे ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा निदेशालय अन्तर्गत छःह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं तीन मृत्यु अनुदान योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं से सभी पात्र लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने हेतु व लाभार्थियों के शिकायत निवारण हेतु प्रखण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया.पांडे ने बताया कि सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नये पात्र लाभुकों से आवेदन लिया गया. पेंशनधारियों के शिकायत का निवारण (खाता बन्द होने, पेंशन लम्बित होने, नाम में भिन्नता आदि का आवेदन लिया गया. वैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी जिनका बैंक खाता आधार सीडेड नहीं है, उनके बैंक खाता को सीडिंग कराने हेतु संबंधित बैंक से सभव्यय स्थापित करते हुए यथा सम्भव उनके प्रतिनिधि को भी शिविर में आमंत्रित किया गया था . ताकि वे अपने बैंक से संबंधित लाभुकों का आधार सीडिंग हेतु सहमति-पत्र प्राप्त कर आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई कर सकें. इसके लिए आवश्यक है शिविर में संबंधित बैंक का आधार सीडेड फॉर्म पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहा गैर आधार सीडेड पेंशनधारियों की सूची प्रखण्ड/जिला के ई-लाभार्थी लॉगिन में उपलब्ध था. पेंशनधारियों से मोबाईल संख्या प्राप्त कर ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट किया गया. वही लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के वैरो पेंशनधारी जो बी०पी०एल० परिवार के हों, उनका बी० पी० एल० प्राप्त कर ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट किया गया. पेंशनधारियों की मृत्यु संबंधी सूचना को अपडेट करते हुए पेंशन बंद किया गया. तीनों मृत्यु अनुदान योजना यथा-राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभयोजना एवं कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना अन्तर्गत पात्रता रखने वाले लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ दिलाने एवं इन योजनाओं के लाभुकों का शिकायत निवारण किया गया. शिविर में कुल 36 आवेदन प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel