बक्सर. औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम मझरियां वन देवी स्थान के पास से देसी और विदेशी ब्रांड की 27 कार्टन शराब बरामद की. कुल शराब की मात्रा 243 लीटर है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यह शराब उत्तर प्रदेश से गंगा मार्ग के जरिये नाव से लायी गयी थी और यहां छुपाकर रखी गयी थी. तस्कर इसे बाजार में बेचने की फिराक में थे. पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शराब जब्त कर ली. तस्कर पुलिस के आने की खबर पाकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. पुलिस उनकी पहचान कर पकड़ने के प्रयास में है. इस कार्रवाई से शराब तस्करों के मंसूबे पर बड़ा ग्रहण लगा है.
चक्की में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
चक्की. बक्सर-कोइलवर बांध के समीप रविवार देर रात पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ कर जेल भेज दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक युवक शराब लेकर बिहार के किसी गांव जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखियाजी के ढाला के पास घात लगाकर युवक का इंतजार किया. देर रात उत्तर प्रदेश की तरफ से एक युवक बोरी लेकर पैदल आता दिखा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. बोरी में से कुल 53.6 लीटर देशी दबंग शराब बरामद हुई. चक्की थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शराब तस्करों पर पुलिस की कड़ी नजर है और किसी भी हाल में तस्करों को बख्शा नहीं जायेगा. गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया. चक्की क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा के करीब होने के कारण यहां शराब तस्करी की घटनाएं अधिक होती हैं. पुलिस लगातार सख्ती से कार्यवाही कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

