बक्सर.
शहर के छोटकी सारिमपुर मुहल्ला स्थित गंगा तट के पास झाड़ी में छिपाकर रखी गई शराब सोमवार की रात पुलिस के हाथ लग गई. तस्करी के लिए वहां उजले रंग के प्लास्टिक के बोरा में शराब रखी गई थी. जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने धावा बोलकर शराब को बरामद कर लिया. गंगा पर बने पुराना वीर कुंवर सिंह सेतु के नीचे झाड़ी में शराब रखी गई थी. पुलिस को यह सफलता पुल के नीचे काफी खोजबीन के बाद मिली. बोरे से ब्लू लाइम ब्रांड की तीन कॉर्टन देसी शराब निकली. प्रत्येक कॉर्टन में 200 एमएल के 45 पीस शराब पैक थी. जिसकी कुल मात्रा 24.3 लीटर है. पुलिस तस्करों की पहचान करने में जुट गई है. इसकी पुष्टि करते हुए टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है