21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चक्की पुलिस ने कार से बरामद की 203 लीटर विदेशी शराब, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार

चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेश्वर डेरा स्थित भागर से मंगलवार को एक चारपहिए वाहन से भारी मात्रा में पुलिस ने विदेशी शराब पकड़ा है.

चक्की. चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेश्वर डेरा स्थित भागर से मंगलवार को एक चारपहिए वाहन से भारी मात्रा में पुलिस ने विदेशी शराब पकड़ा है. वहीं कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर चारपहिए वाहन से उत्तरप्रदेश की तरफ से भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार के किसी गांव में जाने वाले हैं. सुचना मिलते ही आनन-फानन में गस्ती पुलिस टीम विशेश्वर डेरा भागर के पास पहुंची तथा तस्कर के फिराक में लग गयी. लगभग रात्रि साढ़े 12 बजे उतर प्रदेश की तरफ से एक कार आते दिखाई दी. हालांकि कार चालक दुर से ही पुलिस को देख लिया और कुछ दुरी पर ही कार खड़ी कर पुलिस को चकमा देकर खेत के रास्ते भागने में सफल हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रात्रि का फायदा उठाते हुए तस्कर खेत भाग गया बहुत खोजने के बाद भी पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि कार को थाना पर लाया गया जब कार की तलाशी ली गयी, तो उसमे से भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार में 11 कार्टून एट पीएम विदेशी शराब 528 पीस प्रत्येक 180 एमएल 95.40 लीटर व नव कार्टुन बीयर 216 पीस प्रत्येक 500 एमएल 108 लिटर कुल 203.40 लीटर शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही कार को जब्त कर ली गयी है. तस्कर को पकड़ने के लिए कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel