बक्सर. होली पर्व नजदीक आने के साथ ही शराब तस्करों की सक्रियता परवान चढ़ने लगी है. इसका नतीजा यह है कि सड़क मार्ग से कौन कहे, रेल मार्ग से भी शराब खपाने में तस्कर नहीं हिचक रहे हैं. हालांकि पुलिस के चौकन्ना रहने के कारण आए दिन दबोचे भी जा रहे हैं. इसी क्रम में स्थानीय रेल पुलिस ने ट्रेन के कोच से भारी मात्रा में शराब जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है. ट्रेन के कोच से चोरी-चुपके शराब पटना की ओर ले जाई जा रही थी. इसकी भनक पुलिस को लग गयी. लिहाजा पुलिस के पहुंचते ही वे शराब को कोच में लावारिश छोड़ ट्रेन उतरकर चलता बने. शराब बरामदगी की पुष्टि जीआरपी द्वारा की गयी है. पुलिस को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 15647 लोकमान्य तिलक के कोच एस-3 से भारी मात्रा में शराब की खेप ले जाई जा रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और बक्सर स्टेशन पर पहुंचते ही प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर रोककर ट्रेन की गहन तलाशी शुरू की गई. जिसमें उक्त बोगी के शौचायलय एवं सीट के नीचे लावारिस हालत में रखी गई विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब बरामद की गई. जब्त शराब की कुल मात्रा 177.620 लीटर है. बरामद शराब को जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध जीआरपी थाना में कांड दर्ज कर पुलिस तस्करों की पहचान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

