बक्सर
. मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान आयुष मन्त्रालय, भारत सरकार एवं आर्यावर्त सिद्धान्त संरक्षक न्यास के द्वारा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के 68 दिन अवशेष रहने पर फाउंडेशन स्कूल परिसर में योगोत्सव का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. फाउण्डेशन स्कूल के परिसर में तकरीबन 1,500 से अधिक लोगों ने योग को आत्मसात किया. कार्यक्रम का आरंभ हरित योग को ध्यान में रखते हुए पहले पौधारोपण से किया गया. उसके बाद दीप-प्रज्ज्वलन, शंखनाद एवं मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ. योगाचार्या यशिता शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ पारंपरिक योग के स्वरुप को आत्मसात् कराते हुए ओंकार निनाद के साथ ईश्वर प्रार्थना, ग्रीवाशक्ति विकासक आदि सूक्ष्म क्रियाओं का अभ्यास, ताडासन आदि आसनों का अभ्यास, प्राणायाम से अन्तर्निहित द्वन्द्वात्मकता को समाप्त करते हुए योगनिद्रापरक शवासन, स्थूल से सूक्ष्म की ओर बढ़ते हुए ध्यान, विश्व कल्याण की भावना से साधकों ने शान्ति श्लोकों का वाचन तथा अंतिम में शपथ वाक्य को दुहराया. विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास ओझा ने सभी आये हुए अतिथियों को पुष्पहार, अगंवस्त्र एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु उपहार स्वरुप वृक्ष प्रदान करके सम्मान किया. यह कार्यक्रम फाउण्डेशन स्कूल के सभागार में विगत तीन दिनों से चल रहा था. जिसमें पहले दिन योग चित्रकारी प्रतियोगिता एवं योग निबंध प्रतियोगिता, दूसरे दिन योगासन प्रतियोगिता एवं विभिन्न स्थानों से समागत प्रतिभागियों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास संस्था द्वारा कराया गया. संस्था द्वारा योग एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने वाले आचार्यों एवं समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर पद्मश्री संतोष यादव , प्रोफेसर जयप्रकाश, योगगुरु वर्षा पाण्डेय, आचार्य सत्यनारायण पाण्डेय, योगाचार्य शुभम पाण्डेय, डॉ दिनेश अरोड़ा, करुणाकान्त दुबे, योगाचार्या संगीता सिंह, योगाचार्य अभिषेक सिंह, आयुष शर्मा, प्रशान्त मिश्र, लकी सिंह एवं ज्ञान सिंह उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

