बक्सर
. जिले के सात थाना में नए थानाध्यक्षों की कमान सौंपने के दो-तीन दिनों बाद ही पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने अवर निरीक्षक स्तर के कुल 14 पुलिस पदाधिकारियों को इधर-से उधर कर दिया है. इनमें वैसे पुलिस पदाधिकारी हैं जो काफी समय से एक ही थाना में जमे थे. सूचना के मुताबिक नावानगर के थानाध्यक्ष रहे नन्दू कुमार को चुनाव कोषांग की जिम्मेवारी सौंपी गई है. जबकि नैनीजोर के थानाध्यक्ष रहे फिरोज आलम को पुलिस केन्द्र तथा पुलिस केन्द्र में तैनात अजय कुमार को सिपाही प्रशिक्षण कोषांग में भेजा गया है.इसी तरह रामदास राय डेरा के थानाध्यक्ष शुभमराज को साइबर थाना, औद्योगिक थाना में तैनात अतहर रब्बानी को यातायात थाना, उत्तर कुमार को सिमरी थाने से बगेनगोला थाना में भेजा गया है. सोनवर्षा थाने में कार्यरत सुभाष यादव को राजपुर थाना, मुरार थाना में तैनात ब्यूटी कुमारी को धनसोई थाना, सिकरौल थाने में तैनात संजय कुमार शर्मा को पुलिस केन्द्र व औद्योगिक थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी को हाईवे पेट्रोलिंग नावानगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वही ब्रह्मपुर थाना में तैनात अमिषा कुमार (2) को साइबर थाना, मुफ्फसिल थाना में कार्यरत चंदन यादव को सिमरी, ब्रह्मपुर में तैनात सुनील कुमार सिंह को राजपुर, ब्रह्मपुर में तैनात मनोरंजन प्रसाद राय को यातायात थाना में भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है