बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ यहां उनके लोकसभा क्षेत्र में एक पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) ने शिकायत दर्ज करायी है. बुधवार को यह जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चौबे ने एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता को नोटिस भेजने पर सार्वजनिक तौर पर एसआई को धमकाया था. बक्सर के पुलिस उपाधीक्षक के के सिंह के अनुसार, यहां नया भोजपुर चौकी के प्रभारी राजीव रंजन ने डुमरांव थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
Upendra Nath Verma, SP Buxar on Union Minister Ashwini Choubey threatening a police personnel during 'Janta Darbar': The police personnel has filed a complaint against the Minister. Media reports stating that FIR has been registered against the Minister are baseless. #Bihar pic.twitter.com/txkJP37tb7
— ANI (@ANI) September 25, 2019
अश्विनी चौबे सोमवार को जनता दरबार लगा रहे थे, तभी एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मण दुबे ने शिकायत की कि एसआई ने उसे ‘गुंडा नोटिस’ भेजा है. एसआई रंजन उस समय वहां मौजूद थे. गुंडा नोटिस सीआरपीसी की धारा 109 के तहत उन लोगों को भेजा जाता है जिनके नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज होते हैं. जब मामला केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे के संज्ञान में आया तो उन्होंने कहा, ‘‘क्या वह आपको गुंडा लगते हैं? क्या आपने कभी गुंडा देखा है? आप अपने तरीके सुधार लें नहीं तो मैं आपकी वर्दी उतार दूंगा.’
समाचार चैनलों में प्रसारित तस्वीरों में चौबे को रंजन पर गुस्सा जाहिर करते हुए देखा जा सकता है. रंजन अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अभी तक एसआई को धमकाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.