बक्सर : बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ज्वेलरी दुकानदार से 16 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के बीन टोली गांव का रहने वाला जयदेवी चौधरी बताया जाता है.
Advertisement
रंगदारी मांगने वाला अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बक्सर : बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ज्वेलरी दुकानदार से 16 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के बीन टोली गांव का रहने वाला जयदेवी चौधरी बताया जाता है. […]
नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि 4 जनवरी को शहर के मुनीम चौक के रहने वाले आनंद कुमार वर्मा के व्हाट्सप कॉलिंग कर 16 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी. इसके बाद फिर 5 जनवरी को उनके व्हाट्सप पर फोन आया कि 16 लाख रुपये दे दो नहीं तो जान से मार दिये जाओगे.
इसके बाद आनंद कुमार वर्मा ने इसकी सूचना नगर थाना में लिखित आवेदन दिया, जहां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी. जब पुलिस अवर निरीक्षक असलम शेर अंसारी ने मामले की जांच किया तो पता चला कि कॉल कटिहार से आया है. इसके बाद उन्होंने कटिहार पुलिस से संपर्क किया और जयदेव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement