डुमरांव : पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव हुआ है, जिसके चलते सड़कों पर निकलने के दौरान बदन जला देने वाली धूप सीधे शरीर पर पड़ रही है. इस तीखी धूप के साथ ही गर्म हवा ने तापमान बढ़ा दिया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
इस हालात में जनजीवन पर इसका खासा असर दिखायी दिया. लोग दोपहर में घरों से नहीं निकले. गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों की दिनचर्या अस्तव्यस्त हो गयी है. अधिकांश लोग सुबह के 8 बजे के बाद घरों में दुबक जा रहे हैं. लेकिन जिन्हें काम धंधे के लिए बाहर निकलना पड़ रहा है.