बक्सर/चौसा/डुमरांव. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. प्रखंडों में वीवीडी कल्सन्टेंट राजीव रंजन मलेरिया निरीक्षक संत कुमार दास, कालाजार तकनीकी सहायक अभिषेक कुमार सिन्हा, गुड्डू पाठक, उपेंद्र पाठक, अशोक कश्यप ने विभिन्न प्रखंडों में जाकर मलेरिया से बचाव एवं इलाज संबंधित जानकारी दी.
Advertisement
मलेरिया दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित
बक्सर/चौसा/डुमरांव. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. प्रखंडों में वीवीडी कल्सन्टेंट राजीव रंजन मलेरिया निरीक्षक संत कुमार दास, कालाजार तकनीकी सहायक अभिषेक कुमार सिन्हा, गुड्डू पाठक, उपेंद्र पाठक, अशोक कश्यप ने विभिन्न प्रखंडों में जाकर मलेरिया से बचाव एवं इलाज संबंधित जानकारी दी. साथ ही प्रखंड के आशा एवं […]
साथ ही प्रखंड के आशा एवं एएनएम को मलेरिया की जांच, बचाव एवं इलाज हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की बात कही.चौसा प्रतिनिधि के अनुसार, विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर चौसा पीएचसी में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित आशा कर्मी व स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया के बारे में जानकारी दी गयी.
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में मलेरिया के फैलने के कारणों के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक करके मलेरिया से बचाव करने का उपाय बताया गया.
इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक धनेश कुमार,अमरेंद्र कुमार, राधेश्याम सिंह भी उपस्थित रहे. डुमरांव प्रतिनिधि के अनुसार मलेरिया दिवस के अवसर राजगढ़ स्थित प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय परिसर स्थित सभागार में मलेरिया दिवस पर बच्चों को इस रोग के प्रति जागरूक किया गया.
इस मौके पर एचएम मीरा गुप्ता ने कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है, जो एनाफिलिस मादा मच्छर के काटने से फैलती है.इस मौके पर कल्पना श्रीवास्तव, मीरा सिंह मीरा, अरूण सिंह, सुनील कुमार, कुमार विमल, अजय चौबे,रवि रंजन, उमेष कुमार, निर्मल कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement