बक्सर. रेलवे मजिस्ट्रेट आरा के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार की अगुवाई में स्थानीय स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले व्यक्ति एवं दिव्यांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले व्यक्तियों एवं फेरी लगाकर बेचने वाले व्यक्तियों साथ ही स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से घूमने वाले व्यक्तियों आदि को पकड़ा गया. अभियान के दौरान उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, आरक्षी बृजेश कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी सोनालाल यादव आदि के द्वारा कुल 125 व्यक्तियों को पकड़कर कोर्ट कैंप में रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां उक्त सभी व्यक्तियों से कुल 39,600 का जुर्माना वसूल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है