बक्सर : बिहार के बक्सर जिला में मार्शल सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक विवाहिता का अपहरण कर लिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के गंगा ओवर ब्रिज पर शनिवार को घटी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि यूपी के बलिया जिला के रउति थाना क्षेत्र के रउति गांव निवासी व पेशे से चालक पिंटू पासवान अपनी नवविवाहिता पत्नी लक्ष्मीणीया देवी के साथ यूपी के रास्ते गंगा ओवरब्रिज को पार कर ऑटो से अपने औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव जा रहे थे. ज्योहि वह अपनी पत्नी के साथ ऑटो से गंगा ओवरब्रिज के (बिहार सीमा) पार उतरे के पीछे से मार्शल सवार तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने पिंटू पासवान को हथियार का भय दिखाकर उनकी पत्नी को गाड़ी में खींच कर बैठा लिया.
इस दौरान महिला द्वारा मौके पर काफी हो-हल्ला भी मचाया गया. जब तक की लोगबाग कुछ समझ पाते मार्शल सवार अपराधी महिला को लेकर बक्सर की ओर फरार हो गये. महिला के पति ने बताया कि घटना के विरोध करने पर अपराधियों द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गयी. अपराधियों ने धमकी दी है कि अगर इस बात की जानकारी पुलिस को दी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. घटना के तत्काल बाद पिंटू ने पूरे मामले की सूचना अपने ससुर मनसी पासवान व सास को दूरभाष पर दी. घटना की जानकारी के बाद पिंटू अपने ससुर व सास के साथ औद्योगिक थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी.
पीड़ित ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को वह जानता है. पति के बयान पर दो नामजद सहित चार अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है. पति ने पुलिस को बताया है कि इस वारदात में एक बाइक सवार अपराधी की बड़ी भूमिका रही है. वह गंगा ओवरब्रिज के उस पार (यूपी) से हम दोनों का पीछा करते हुए आ रहा था. घटना के वक्त बाइक सवार एक युवक ने ही मौका-ए-वारदात पर पूर्व से खड़ी मार्शल में बैठे अपराधियों को हमारी ओर इशारा किया था. इसके बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया.
कांड दर्ज होने के तत्काल बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक रेडिंग टीम का गठन किया गया है. टीम का नेतृत्व औद्योगिक थानाध्यक्ष राजीव कुमार कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित ने इस मामले में चंदन तिवारी व गुड्डु तुरहा का नाम बताया है. पुलिस जब दोनों युवकों के घरों पर पहुंची तो दोनों घर पर नहीं मिले हैं. टेलीफोन पर संपर्क साधने पर दोनों ने खुद को बनारस में होना बताया है. पुलिस फिलहाल यूपी के बलिया व बनारस में लगातार छापेमारी करने में जुटी है. थानाध्यक्ष का दावा है कि निकट भविष्य में महिला को बरामद कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के बयान पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.