31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिस्टर गैंग” की पूनम व राधा चढ़ीं पुलिस के हत्थे

गोद में बच्चा लेकर चढ़ती थीं ट्रेनों पर, देती थी वारदात को अंजाम ट्रेनों के एसी व स्लीपर डिब्बों को बनाती थी निशाना बक्सर : रेल यात्रियों के साथ मेलजोल बढ़ा उनके लाखों के सामान को पल भर में गायब कर देना पूनम व राधा के लिए बायें हाथ का खेल था. शुक्रवार को बक्सर […]

गोद में बच्चा लेकर चढ़ती थीं ट्रेनों पर, देती थी वारदात को अंजाम

ट्रेनों के एसी व स्लीपर डिब्बों को बनाती थी निशाना
बक्सर : रेल यात्रियों के साथ मेलजोल बढ़ा उनके लाखों के सामान को पल भर में गायब कर देना पूनम व राधा के लिए बायें हाथ का खेल था. शुक्रवार को बक्सर आरपीएफ ने एक बड़े अभियान के दौरान दोनों को बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों महिलाएं रिश्ते में बहन हैं. पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से चोरी के 6 कीमती मोबाइल, नौ हजार रुपये, एक पर्स, कई पहचान पत्र, एटीएम कार्ड व चोरी के कई सामान की बरामदगी की है. दोनों ने प्रारंभिक पूछताछ में सिस्टर गैंग से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां रेल पुलिस को दी है. तलाशी के दौरान दोनों महिलाओं के पास से एक सीआरपीएफ जवान का आइडी कार्ड, आधार कार्ड व एक एटीएम कार्ड मिला है. दोनों गिरफ्तार महिलाएं मधपुरा जिले के वगबांड गांव की रहने वाली हैं.
सिस्टर गैंग में शामिल कई महिला सदस्यों की दी जानकारी:गिरफ्तार पूनम व राधा ने रेल पुलिस को सिस्टर गैंग की कई सक्रिय महिलाओं की जानकारी रेल पुलिस को दी है. यह गैंग मुख्य रूप से कटिहार से बरौनी व बरौनी से बक्सर के रेल मार्ग पर सक्रिय है. बक्सर के आगे के लिए गैंग में शामिल दूसरी महिलाएं काम करती हैं.
पह‌नावे व बातचीत के तौर तरीके से कोई एक बार में नहीं कह सकता है कि ये ट्रेनों पर चोरी करने का काम करती है. दोनों ने बताया है कि गैंग की मास्टरमाइंड एक महिला ही हैं, जिसके इशारे पर हम लोग चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि दोनों महिला चारों को बक्सर स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस से उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. दोनों महिलाएं अंतरराज्यीय चोर है. उन्होंने बताया कि यात्री मनीष कुमार के बयान पर दोनों के खिलाफ जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
चोरी के छह मोबाइल,पर्स, आधार कार्ड सहित कई सामान बरामद
पूछताछ में किये खुलासे, सिस्टर गैंग से जुड़े होने की बतायी बात
मेलजोल बढ़ा देती थीं वारदात को अंजाम
शुक्रवार को ही सिस्टर गैंग के संबंध में रेल पुलिस को गुप्त सूचनाएं मिल गयी थी. आरपीएफ की टीम ने बक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर अपना जाल बिछा दिया था. दोनों सुबह करीब आठ बजे फरक्का एक्सप्रेस से बक्सर स्टेशन पर उतरी. इसी बीच प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आरपीएफ के जवानों की नजर दोनों पर पड़ी. आरपीएफ के जवानों ने पास जाकर दोनों से पूछताछ की तो दोनों पुलिस को देखकर भागने लगी. इसी बीच पुलिस को दोनों पर शक और गहरा गया.
आरपीएफ के जवानों शामिल महिला आरपीएफ ने दोनों महिला की तलाशी ली, जिसमें राधा के पास से तीन मोबाइल और एक चाकू वहीं पूनम के पास से तीन मोबाइल और एक पर्स बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों को आरपीएफ पोस्ट में पूछताछ की तो दोनों ने चोरी से संबंधित कई बड़ी जानकारी दी. राधा ने बताया कि वह अपनी बहन पूनम के साथ बरौनी से कटिहार के बीच रेल यात्रियों के मोबाइल की चोरी की है. वहीं पर्स आरा से बक्सर आने के दौरान उड़ाया है. दोनों ने आरपीएफ को बताया कि वह प्रतिदिन बरौनी से कटिहार,कटिहार से राजेंद्र नगर टर्मिनल और इसके बाद बक्सर पहुंचती थी.
ट्रेनों पर चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व राधा व पूनम(फुफेरी बहन) रेल यात्रियों के साथ मेलजोल कायम कर लेती थीं. लंबी दूरी की ट्रेनों के रेल यात्रियों को निशाना बनाने वाली ये दोनों बहनें अपनी बातों में फंसा कर उनका कीमती सामान चुरा लेने में सफल हो जाती थीं. वहीं महिला रेल यात्रियों को अपना शिकार बनाने के लिए कई तरह की घरेलू बातें किया करती थी. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया है कि एक बॉगी में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वह अगले स्टेशन पर बॉगी बदल लिया करती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें