बक्सर.
होली के बाद प्रति वर्ष शहर में मनाए जाने वाले महावीरी झंडा महोत्सव का आयोजन 25 मार्च को होगा. इस अवसर पर तकरीबन दर्जन भर कमेटियों द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी. सभी अखाड़ों द्वारा महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. महावीरी झंडा महोत्सव हर वर्ष होली के बाद चैत्र मास में पड़ने वाले प्रथम अथवा दूसरे मंगलवार को मनाया जाता है. इस मौके पर विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं. शोभायात्रा में शिरकत करने वाले सभी अखाड़ों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसके लिए टाउन थाना में अभी तक मात्र दो आवेदन प्राप्त किए गए हैं. जाहिर है कि प्रधान अखाड़ा की अगुवाई में जुलूस निकाली जाती है. जिसमें गोला बाजार, थाना रोड, अदालत गेट, पीपी रोड व ठठेरी बाजार समेत अन्य सहायक अखाड़े रथ के साथ शामिल होकर नगर भ्रमण करते हैं. इस महोत्सव का शुभारंभ दशकों पूर्व किया गया गया था, तब से लेकर अभी तक अनवरत हर साल महावीरी झंडा महोत्सव का आयोजन किया जाता है.विधि-व्यवस्था को लेकर बनी रणनीति
सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बैठक हुई
जिसमें महावीर पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु रणनीति बनाई गई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा निर्देश जारी किया गया. जिसके तहत अन्य त्योहारों की भांति इस बार भी डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सहायक अभियंता विद्युत विभाग को हिदायत दी गई कि अखाड़ा अवधि में संपूर्ण शहर में बिजली की आपूर्ति बाधित न रहे. जिस क्षेत्र से जुलूस गुजरे केवल उसी क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति बंद रहे, अन्य क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति बाधित नहीं हो. हर हाल में रात 10 बजे तक शोभायात्रा समाप्त करने का आयोजकों से कहा गया. इस क्रम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने घातक हथियार एवं तलवार लेकर सड़कों पर प्रदर्शन न करने की नसीहत देते हुए कहा कि खासकर किशोर वय व बच्चों के हाथों में इस प्रकार के हथियार न रहे और हथियार प्रदर्शन के दौरान अनुशासन बरतें. आयोजकों के अनुरोध पर जुलूस अवधि में एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया. एसडीओ द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि पूजा अवधि में मॉडल थाना से लेकर सिंडिकेट तक एवं रामरेखा घाट से लेकर मठिया मोहल्ला तक ई-रिक्शा परिचालन पर रोक लगाना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में नगर परिषद बक्सर के इओ आशुतोष गुप्ता, सदर बीडीओ साधु शरण पांडेय, सभी थानाध्यक्ष एवं अखाड़ा के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है