रोहतास के दावथ गांव के समीप हुआ हादसा
Advertisement
सड़क हादसे में डुमरांव के युवा व्यवसायी की मौत
रोहतास के दावथ गांव के समीप हुआ हादसा बिस्कुट-टॉफी का था कारोबारी, कारोबार को लेकर जा रहा बिक्रमगंज डुमरांव : सड़क हादसे में डुमरांव के एक युवा व्यवसायी की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दूसरा सहयोगी की हालत गंभीर बतायी जाती है. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहयोगी युवक को बनारस रेफर […]
बिस्कुट-टॉफी का था कारोबारी, कारोबार को लेकर जा रहा बिक्रमगंज
डुमरांव : सड़क हादसे में डुमरांव के एक युवा व्यवसायी की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दूसरा सहयोगी की हालत गंभीर बतायी जाती है. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहयोगी युवक को बनारस रेफर कर दिया. घटना गुरुवार को रोहतास के दावथ गांव के समीप करीब नौ बजे सुबह हुई. व्यवसायी अपनी बाइक से कारोबार के सिलसिले में बिक्रमगंज जा रहा था. व्यवसायी की पहचान हरिजी के हाता निवासी स्व. हरिहर प्रसाद गुप्ता के 32 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार गुप्ता के रूप में हुई है.
जबकि सहयोगी दुल्हपुर निवासी विकास कुमार बताया जाता है. यह व्यवसायी के दुकान पर रहकर काम करता था. मृतक की डुमरांव के राजगोला में बिस्कुट व टॉफी का थोक कारोबार है. घटना की खबर मिलते ही दावथ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल धनगाई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया. जबकि सहयोगी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे बनारस रेफर कर दिया. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. परिजन चीत्कार उठे.
सिर पर हेलमेट रहता तो बच जाती जान : यातायात के नियम व सुरक्षा को लेकर बनाये गये हेलमेट का पालन अगर बाइक सवार पिंटू किया होता तो शायद उसकी जान बच जाती. व्यवसायी बगैर हेलमेट के बाइक चला रहा था. डॉक्टरों के अनुसार व्यवसायी के सिर में अत्यधिक चोट लगने से मौत हुई है. सिर में गंभीर चोट के बाद खून का बहाव नहीं रुकने से मौत हो गयी.
बड़ा भाई भी हुआ था दुर्घटना का शिकार : मृतक का बड़ा भाई लालबाबू गुप्ता की भी छह वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. गुरुवार को युवा व्यवसायी की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया. परिजनों को अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है. मृतक के दो बड़े भाई बेंगलुरु में इंजीनियर के पद पर हैं. वे भाई की मौत की खबर मिलते ही घर के लिए रवाना हो गये हैं. मां-बाप की मौत के बाद पिंटू ही घर व कारोबार संभाल रहा था. मुहल्लावासियों की मानें तो मृतक होनहार व मिलनसार युवक था.
शव आते ही बिलख पड़े परिजन
मृतक का शव जैसे ही पहुंचा मुहल्ले में मातम पसर गया. शव को देखते ही परिजन बिलख पड़े. बहन व भाभी की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. मुहल्ले की महिलाएं ने उन्हें सांत्वना देने में जुटी थीं. महिलाओं के चीत्कार से मुहल्ले के लोगों की भी आंखें नम हो गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement