डुमरांव : घर से पैदल ही बाजार जा रहे एक किशोर को टाटा मैजिक सवारी गाड़ी ने चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने टाटा मैजिक को आग के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पथराव शुरू कर दिया.
इससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा वहीं रोड़ेबाजी की घटना में फायर ब्रिगेड की गाड़ी का शीशा टूट गया. इधर घटना के बाद मैजिक सवारी गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया. घटनाक्रम के अनुसार बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के समीप स्टेट हाइवे पर एक बेकाबू वाहन ने किशोर को चपेट में ले लिया. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक
किशोर की मौत…
ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे में मृत किशोर की पहचान भोजपुर जिले सहार थाना क्षेत्र के चांसी बनौली गांव निवासी स्वर्गीय मोटक उर्फ लालजी मुसहर के 12 वर्षीय पुत्र ददन प्रसाद मुसहर के रूप में हुई है. किशोर की मौत की खबर के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये और सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ ने टाटा मैजिक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. वहीं स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर भी रोड़ेबाजी कर दी. इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी के शीशे टूट गये और इंस्पेक्टर सहित डुमरांव थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे. यही नहीं आक्रोशित लोगों के द्वारा पास की सभी दुकानें बंद करा दी गयीं. नाराज लोगों ने सड़क को बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया. इस दौरान महिलाएं भी शामिल थीं. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया-बुझाया. करीब पांच घंटे के बाद ग्रामीण मानें. इस दौरान हाइवे पर आवागमन बाधित रहा और वाहनों की कतार लगी रही. घटना के बाद देर शाम तक पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही. मालूम हो कि किशोर अपनी बहन के घर रह रहा था. मृतक की बहन दलित टोला निवासी उर्मिला देवी पति जितेंद्र मुसहर ने बताया कि किशोर करीब छह माह से यहां रह रहा था जो बुधवार को हादसे का शिकार हो गया.
रोड़ेबाजी में फायर ब्रिगेड के वाहन के शीशे टूटे