बाइक पर सवार थे अपराधी
डुमरांव : बेखौफ अपराधियों ने सरेआम चिलहरी गांव में एक अधेड़ को गोली मार इलाके में सनसनी फैला दी. इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. वहीं अपराधी गोली मारने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से भागने में सफल रहे. घटना बुधवार की शाम करीब पांच बजे की बतायी जाती है. जख्मी चिलहरी गांव निवासी तेजनारायण राय बताये जाते हैं. बताया जाता है कि तेजनारायण राय अपने घर से पैदल प्रतापसागर जा रहे थे.
इसी बीच मिडिल स्कूल के पास स्थित पुल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें करीब से गोली मार दी. गोली उनके पेट में लगी तथा वे खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद अपराधी दहशत फैलाते हुए हवाई फायरिंग करते हुए आराम से भाग निकले. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली. मौके पर पहुंच परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए जख्मी को लेकर प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बक्सर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची व तफ्तीश में जुट गयी.
बता दें कि तेजनारायण के पुत्र और फुटबाॅल खिलाड़ी मृत्युंजय राय की 30 अगस्त, 2016 को जमीन संबंधी विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मुकदमे में गांव के मुखियापति समेत आठ लोगों को नामजद किया गया था. इस मामले में बक्सर सिविल कोर्ट ने छह अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनायी थी. परिजन तेजनारायण को गोली मारने के पीछे इसी घटना से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रथमदृष्टया कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है. थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
साथ ही हमलावरों की पहचान तथा उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक बक्सर स्थित एक निजी अस्पताल में जख्मी का इलाज चल रहा था जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
डेढ़ वर्ष पूर्व जमीन संबंधी विवाद में पुत्र की हुई थी हत्या
अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
घटना के बाद गांव में तनाव