23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन मेले में 222 युवाओं को मिली नौकरी

खुशी. किला मैदान में आयोजित रोजगार मेले में जुटे हजारों बेरोजगार युवक 11 कंपनियों ने मेले में लगाया था स्टॉल बक्सर : श्रम संसाधन विभाग द्वारा गुरुवार को किला मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. युवाओं को संबोधित करते हुए डीएम ने […]

खुशी. किला मैदान में आयोजित रोजगार मेले में जुटे हजारों बेरोजगार युवक

11 कंपनियों ने मेले में लगाया था स्टॉल
बक्सर : श्रम संसाधन विभाग द्वारा गुरुवार को किला मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. युवाओं को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है. नियोजन मेले में हजारों की संख्या में रोजगार पाने की आशा में युवक पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने अपने कागजात को जमा किया. इस दौरान 222 बेरोजगार युवकों को ऑन द स्पॉट रोजगार दिया गया. मेले में 11 कंपनियों ने रोजगार को लेकर स्टॉल लगाया था. श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय के तत्वावधान में आयोजित इस मेले में नौकरी पाने के लिए युवा बेरोजगारों की भीड़ काफी थी. स्टॉल पर पहुंचकर अभ्यर्थी आवेदन पत्र लेकर इसे भरने के बाद जमा कर रहे थे. कुल 620 अभ्यर्थियों ने विभिन्न नौकरियों के लिए अपने आवेदन व बायोडाटा को जमा किया.
इन कंपनियों ने लगाये स्टॉल : बक्सर के किला मैदान में आयोजित रोजगार मेले में कुल 11 कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाये, जिसमें शिवशक्ति, नवभारत फर्टिलाइजर, सांईं बायोटेक, स्कॉर्पिक्स इंडिया, कॉस्मोकेयर, केवी इनफो, वर्धमान पोलेटैक्स लिमिटेड सहित कई कंपनियां शामिल थीं. मेले में पहुंचे युवाओं ने नियमानुसार अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसके बाद योग्यता और स्किल के आधार पर उनकी काउंसेलिंग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें