नावानगर : मध्य विद्यालय दनपुरा में एमडीएम के खाने में सड़े अंडा मिलने पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया. जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. छात्रों का कहना था कि जब इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की गयी तो उन्होंने छात्रों को पीटते हुए भगा दिया. छात्र खराब अंडे की शिकायत पर बीआरसी पहुंचे. जहां आवेदन देकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जांच की गुहार लगायी है. छात्रों ने आरोप लगाया है
कि एमडीएम में रोस्टर के अनुसार खाना नहीं खिलाया जाता है और इसकी शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा मारपीट की जाती है. शुक्रवार को नये नियम के अनुसार छात्रों को एमडीएम में अंडा या मौसमी फसल देना है. एमडीएम का जब खाना खिलाया जा रहा था तो उसी वक्त चार-पांच छात्रों को सड़ा हुआ अंडा मिल गया. जिसकी शिकायत छात्रों ने प्रधानाध्यापक से की. इस पर प्रधानाध्यापक ने छात्रों को फटकार लगाते हुए पिटाई कर दी.