17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिसे खोज रही पुलिस वह कर रहा सांसद का स्वागत

पिछले माह दो लोगों को गोली मारकर किया था जख्मी बक्सर : जिसकी गिरफ्तारी के लिए राजपुर पुलिस खाक छान रही है वह सांसद पप्पू यादव का खुलेआम मंच से स्वागत कर रहा था. जिप अध्यक्ष के पति मनोज कुमार यादव और पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव उर्फ संजय यादव पर गांव के ही […]

पिछले माह दो लोगों को गोली मारकर किया था जख्मी

बक्सर : जिसकी गिरफ्तारी के लिए राजपुर पुलिस खाक छान रही है वह सांसद पप्पू यादव का खुलेआम मंच से स्वागत कर रहा था. जिप अध्यक्ष के पति मनोज कुमार यादव और पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव उर्फ संजय यादव पर गांव के ही दो लोगों को गोली मारकर जख्मी करने का मामला दर्ज है. घटना के बाद से ही दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. पुलिस गिरफ्तारी को लेकर कितनी सक्रिय है. इसकी बानगी शनिवार को देखने को मिली.
शनिवार को मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का स्वागत किया. वहीं मंच से लोगों को संबोधित भी किया. यह तमाशा राजपुर पुलिस के सामने हुई लेकिन पुलिस की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि फरार चल रहे दोनों भाइयों को गिरफ्तार करे. मीडिया कर्मियों की नजर जब उन पर पड़ी तो पुलिस ने कन्नी काटते हुए कहा कि दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह कैसी छापेमारी, आरोपित सामने और पुलिस कह रही किया जायेगा गिरफ्तार :
राजपुर पुलिस की नजरों में ये दोनों भाई भूमिगत हो गये हैं लेकिन सैकड़ों लोगों के बीच दोनों भाइयों को देखा गया. इसके बाद भी पुलिस इन्हें पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पायी. पूछा गया तो पुलिस ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. आखिर यह कैसी छापेमारी है कि आरोपित पुलिस के सामने खुले मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं और पुलिस कह रही है कि उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. इस संबंध में राजपुर प्रभारी थानाध्यक्ष एसपी सिंह ने कहा कि दोनों भाइयों के आने की सूचना पुलिस को नहीं है. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें