दो धंधेबाज गिरफ्तार, महिला सहित आठ फरार
Advertisement
डुमरांव में भारी मात्रा में देसी शराब बरामद
दो धंधेबाज गिरफ्तार, महिला सहित आठ फरार डुमरांव : रोहतास में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद बक्सर पुलिस शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए पहले से ज्यादा चौकस हो गयी है. रविवार की रात पुलिस की गठित टीम ने डुमरांव के नोनियापुरा में भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की. मौके से […]
डुमरांव : रोहतास में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद बक्सर पुलिस शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए पहले से ज्यादा चौकस हो गयी है. रविवार की रात पुलिस की गठित टीम ने डुमरांव के नोनियापुरा में भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की. मौके से पुलिस के हत्थे दो धंधेबाज भी चढ़ गये. जबकि अंधेरे का लाभ उठा कर महिला सहित आठ लोग भागने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार देसी शराब का बड़ा कारोबार नोनियाडेरा निवासी बच्चा नोनिया के घर से चल रहा था.
छापेमारी में पुलिस ने घर से छह लीटर देसी शराब को बरामद किया. बताया जाता है कि छापेमारी दस्ता को सूचना मिली थी कि नोनियाडेरा में देशी शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार हो रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गांव की घेराबंदी कर ठिकाने पर छापेमारी की, जहां से शराब के साथ दो धंधेबाज हिरासत में लिये गये. पुलिस को देखते ही महिला सहित आठ लोग भागने में सफल रहे.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान कसियां गांव निवासी भिखारी साह और नोनिया डेरा के विजय चौधरी के रूप में हुई है. आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि अन्य धंधेबाजों के ठिकाने पर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. बता दें कि डुमरांव के इलाके में घर तक धंधेबाज शराब पहुंचा रहे हैं. पिछले दिनों कृष्णाब्रह्म पुलिस ने अरियांव गांव से देशी शराब बेचते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया था. दोनों युवक चौगाईं गांव के दलित बस्ती के रहनेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement