9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था के आंगन में लगा कचरे का अंबार

बक्सर : आस्था के नाम पर गंगा प्रतिदिन मैली हो रही है. गंगा में पूजा के अवशेषों को डाला जा रहा है. छठ से लेकर देव दीपावली तक गंगा के तट पर 10 टन कचरा जमा हुआ. अब थोड़ी सी सजगता लाकर आप भी गंगा को मैली होने से बचा सकते हैं. हर व्यक्ति गंगा […]

बक्सर : आस्था के नाम पर गंगा प्रतिदिन मैली हो रही है. गंगा में पूजा के अवशेषों को डाला जा रहा है. छठ से लेकर देव दीपावली तक गंगा के तट पर 10 टन कचरा जमा हुआ. अब थोड़ी सी सजगता लाकर आप भी गंगा को मैली होने से बचा सकते हैं.
हर व्यक्ति गंगा तट पर आने के पहले यह सोच लें कि वह गंदगी नहीं फैलायेगा तो गंगा स्वत: दिन-प्रतिदिन निर्मल होती जायेगी. स्वच्छता व पवित्रता के महापर्व छठ और देव दीपावली तथा गंगा स्नान को पहुंचनेवाले श्रद्धालु अपने साथ हवन सामग्री सहित कई पूजा-पाठ के वेस्टेज सामान गंगा में प्रवाहित कर देते हैं, जिससे यहां कचरे का अंबार लग गया है.
नहीं हो रही पहल : प्रदूषण की मार झेल रही गंगा त्योहार में होनेवाले प्रदूषण से मुक्त हो, इस पर सरकार की ओर से पहल कर पूजन सामग्री और विसर्जन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत है.
ऐसा नहीं होने से यह परेशानी हो रही है. हालांकि, नगर पर्षद तट पर फैले कचरे को उठा कर अपना कार्य समाप्त करता है. स्थिति यह है कि हर वर्ष बिहार राज्य प्रदूषण नियं
त्रण पर्षद मूर्ति विसर्जन के दरान प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए सुझाव देता है लेकिन पूजा आयोजकों ने इस पर भी ग्रहण लगा दिया है
.
पांच दिनों में दस टन कचरा हुआ जमा : छठ पर्व से लेकर देव दीपावली और गंगा स्नान में बक्सर के विभिन्न गंगा घाटों पर दस टन कचरे का अंबार लग गया है. नगर पर्षद ने हल्की सफाई कर अपनी इतिश्री कर लिया. पांच दिनों में गंगा के घाट पूरी तरह से गंदगी से भर गये. आलम यह है कि पैर रखने तक की जगह वहां नहीं बची. एक अनुमान के मुताबिक छठ से लेकर गंगा स्नान तक दस लाख लोग बक्सर के अलग-अलग घाटों पर पहुंचे थे. जिनके द्वारा ढाई सौ ग्राम पूजा सामग्री आस्था के नाम पर गंगा तट पर छोड़ दिया गया.
गंगा पुत्र सौरभ ने चलाया सफाई अभियान : गंगा पुत्र तथा छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने गंगा को अविरल करने का बीड़ा उठा लिया है. रविवार को दस टन कचरे को गंगा में जाने से रोक दिया. छात्र शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे तो हर रविवार गंगा तट की सफाई की जाती है लेकिन इस बार कचरा ज्यादा होने के कारण छात्र शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सौरभ तिवारी के नेतृत्व में पूरे दिन गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाया.
छात्र शक्ति के प्रेरणा से सफाई के लिए उठे कई हाथ : छात्र शक्ति के प्रेरणा से प्रेरित होकर दस्तक कोचिंग सेंटर के छात्रों ने नाथ बाबा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान बच्चों ने नाथ बाबा मंदिर के आसपास लगे कचरे को साफ किया. इस मौके पर निशा कुमारी, जूही कुमारी, इंदु कुमारी, तृप्ती कुमारी, अमृता कुमारी, मनीष ओझा, आशीष चौबे सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें