बक्सर कोर्ट : बक्सर व्यवहार न्यायालय के विभागीय कंप्यूटर (लैपटॉप) में ड्रैगन सॉफ्टवेयर लगाया जायेगा. उक्त सॉफ्टवेयर के लगने के बाद न्यायिक कार्यों के निष्पादन में अब और भी गति आ जायेगी. इस संबंध में रजिस्ट्रार आइटी सह सीपीसी पटना उच्च न्यायालय प्रदीप कुमार मलिक ने एक पत्र जारी किया है. उक्त सॉफ्टवेयर को 13 से 14 नवंबर को लगा दिया जायेगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उच्च न्यायालय से जारी पत्र में दिये गये दिशा निर्देश के तहत कार्यों को तत्काल शुरू किया जायेगा.
बताते चलें कि ड्रैगन सॉफ्टवेयर आवाज सुनकर उसे प्रिंट करते चला जाता है, जिससे लिखने की समस्या से निजात मिलती है. न्यायालय के कार्यों में प्रतिदिन सैकड़ों पृष्ठों की लिखावट की जाती है, जो एक कठिन प्रक्रिया है. विशेषकर आदेशों को लिखने में. अमूमन आदेश को लिखने के लिए शार्ट हैंड का सहारा लिया जाता है तथा बाद में पुन: उसे टाइप किया जाता है,
जिससे एक तरफ जहां त्रुटि होने की संभावना बनी रहती है, वहीं दूसरी तरफ अधिक समय लगता है. ड्रैगन सॉफ्टवेयर के संधारण के बाद अब आदेशों को बोल कर सीधे प्रिंट किया जायेगा, जिससे लिखने में आनेवाली त्रुटि से छुटकारा मिलने के साथ-साथ समय की बचत भी होगी.