फूटा गुस्सा. छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिलने पर उग्र हुए स्टूडेंट
Advertisement
छात्रों ने जड़ा विद्यालय में ताला
फूटा गुस्सा. छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिलने पर उग्र हुए स्टूडेंट मेनू के अनुसार नहीं बनता है विद्यालय में मध्याह्न भोजन राशि मिलने के बाद भी परिभ्रमण पर नहीं गये विद्यालय के बच्चे डुमरांव : कसिया पंचायत अंतर्गत करुअज मध्य विद्यालय के आक्रोशित बच्चों ने शुक्रवार को स्कूल में ताला जड़ कर जमकर हंगामा […]
मेनू के अनुसार नहीं बनता है विद्यालय में मध्याह्न भोजन
राशि मिलने के बाद भी परिभ्रमण पर नहीं गये विद्यालय के बच्चे
डुमरांव : कसिया पंचायत अंतर्गत करुअज मध्य विद्यालय के आक्रोशित बच्चों ने शुक्रवार को स्कूल में ताला जड़ कर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित बच्चों ने बताया कि विद्यालय में नामांकित बच्चों को दो साल से छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि अभी तक नहीं दी गयी है. विद्यालय में मेनू के अनुसार कभी भी मध्याह्न भोजन नहीं बनता है. बच्चों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में दो-तीन शिक्षकों को छोड़ कर सभी टीचर विद्यालय में देर से पहुंचते हैं.
ग्रामीण राजेश तिवारी रजडीहा, रामकुमार तिवारी, शालीग्राम, कपिलमुनि तिवारी, हरेकृष्णा, लोकेश, नन्हे सिंह, गोविंदा देवी, दुधिया देवी, कलावती ने बताया कि दो किलो दाल में 200 बच्चों का दाल बनता है. सब्जी की हालत ऐसी रहती है कि आधे बच्चों को सब्जी मिलती है, आधे को नहीं है. छात्र-छात्राओं में दीपक यादव, जहागीर खां, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र, किरण, अफगान, विष्णु, रितेश, दीपक ने कहा कि विद्यालय में अभी तक सिलेबस नहीं पूरा हुआ. समय से कोई टीचर विद्यालय में नहीं आते हैं. शुक्रवार को बायोलॉजी के टीचर 11 बजे विद्यालय पहुंचे. जबकि एचएम व एक शिक्षक बिना सूचना के उपस्थित रहे. विद्यालय के एक शिक्षक आनंद कुमार ने बताया कि एचएम का गुरुवार की दोपहर में तबीयत खराब हो गया, जिससे वे सूचना पंजी पर लिख कर चली गयीं.
शुक्रवार को उनके द्वारा कोई आवेदन विद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. मध्य विद्यालय करुअज में एक से आठ वर्ग तक की पढ़ाई होती है. एक से आठ क्लास में 390 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जिसमें 12 टीचर और उत्क्रमित हाईस्कूल में 300 छात्र-छात्राओं पर चार टीचर कार्यरत हैं. छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि एचएम ससुर राधेश्याम सिंह, पति सुमन सिंह आकर विद्यालय के कार्यों में दखल देते हैं. इस बात पर कोई टीचर ने अपना मुंह खोलना मुनासिब नहीं समझा. बच्चों के आक्रोशित होने व तालाबंदी की सूचना पर स्कूल पहुंचे बीईओ ने बीआरपी डाॅ महेश प्रसाद यादव को भेजा, जहां उन्होंने अपने स्तर पर मामले को समझ बीईओ को जानकारी दी.
नव माह से नहीं मिला रसोइयों को वेतन : रसोइया शारदा देवी, लीलावती देवी, कलावती देवी, कलावती, दुधिया देवी, शांति देवी, भुनेश्वरी देवी, शारदा, अरविंद ने बताया कि सभी विद्यालयों में गैस पर खाना बन रहा है, लेकिन अभी तक विद्यालय में हमलोगों का गोइठा व लकड़ी पर खाना बनाना पड़ता है. वहीं, उन्होंने बताया कि 2017 जनवरी माह के पहले वेतन मिला है, लेकिन अब तक होली, दशहरा सहित कई पर्व बीत गये, लेकिन वेतन का दर्शन नहीं हुआ है, जिससे आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है. इस संबंध में मुखिया सुमन देवी के प्रतिनिधि गोपालजी तिवारी ने बताया कि पंचायत के तीन-चार जनप्रतिनिधियों ने कई बार बीईओ को आवेदन देकर विद्यालय की व्यवस्था सुधार करने की बात कहीं, लेकिन विभागीय मिलीभगत से विद्यालय में कुव्यवस्था और बढ़ते जा रहा है. एचएम बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करती है, जिसकी शिकायत बच्चों ने कई बार की. उन्होंने कहा कि अगर समस्या का निदान नहीं होता है, तो डीएम व सीएम को आवेदन दिया जायेगा. इस संबंध में बीईओ विजय कुमार व बीआरपी डॉ महेश प्रसाद यादव ने बताया कि सोमवार को एचएम को प्रभार से हटाया जायेगा, ताकि विद्यालय में शांति व्यवस्था के बीच पठन-पाठन हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement