21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी तरीके से उठाये गये अनाज की होगी रिकवरी

चिह्नित किये गये लोगों को विभाग ने भेजा नोटिस जिले में एक लाख 62 हजार 500 हैं उपभोक्ता बक्सर : फर्जी तरीके से उठाये गये अनाज की रिकवरी के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. गरीबों के हक मारनेवाले अमीर अब प्रशासन के निशाने पर हैं. बीपीएल कार्ड से मिलनेवाली राशन में कई […]

चिह्नित किये गये लोगों को विभाग ने भेजा नोटिस

जिले में एक लाख 62 हजार 500 हैं उपभोक्ता
बक्सर : फर्जी तरीके से उठाये गये अनाज की रिकवरी के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. गरीबों के हक मारनेवाले अमीर अब प्रशासन के निशाने पर हैं. बीपीएल कार्ड से मिलनेवाली राशन में कई अमीरों को भी याचक बना दिया गया है. जांच से इसका खुलासा हुआ है. जिला प्रशासन ने बीपीएल कार्ड की हकीकत जानने के लिए किये जा रहे सर्वे में इसका खुलासा किया था. फर्जी पाये गये राशन कार्डों के सत्यापन के बाद उन्हें रद्द किया गया था.
राशन कार्ड के भौतिक सत्यापन के क्रम में प्राप्त फर्जी राशन कार्ड लाभुकों से उठाये गये अनाज के एवज में वसूली की कवायद अब शुरू की जायेगी. जिले के एक लाख 62 हजार 500 उपभोक्ताओं में से करीब 23 हजार राशन कार्ड रद्द कर दिये गये हैं. जिले में हजारों राशन कार्ड निर्धारित मानक के विपरीतवाले व्यक्तियों को निर्गत किये गये थे. पांच माह पहले हुए सर्वे में तीन हजार से अधिक मृत परिवारों के साथ-साथ करीब साढ़े पांच हजार नामालूम परिवारों व कुछ विस्थापित परिवारों के नाम भी किये गये थे. इस गफलत ने कई सवालों को जन्म दिया. यक्ष प्रश्न यह भी है कि आखिर इतने लोगों का राशन कहां गया? किसने गरीबों का राशन अमीरों के चूल्हे पर रख दिया? गुनाहगारों को सजा देने के सरकारी व अदालती आदेश पर भी अमल नहीं किया गया है. बुद्धिजीवी इसे गरीबों के प्रति बरती जा रही उदासीनता का सबब मानते हैं.
फर्जी राशनकार्ड धारकों पर होगा सर्टिफिकेट केस : पुन: सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार लगभग 15 फीसदी नाम फर्जी पाये गये हैं. यहां तक की 3486 मृतक परिवारों तथा 8518 अपात्रों व 154 विस्थापित परिवारों के नाम भी बीपीएल सूची में शामिल किये गये थे. हैरत की बात तो यह है कि 5636 नामालूम परिवारों के नाम भी सूची में शामिल किये गये हैं. अब इन पर कार्रवाई की जायेगी.
ये होनी है कार्रवाई : बीपीएल का लाभ उठानेवाले अपात्रों तथा फर्जी नाम सूची में चढ़ानेवाले अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी. वहीं, मृत, विस्थापित, अपात्र व दोहरा नामवाले परिवारों के नाम काटे जायेंगे. सर्टिफिकेट केस के बाद अपात्रों से रिकवरी होगी.
फर्जी लाभुकों से की जायेगी रिकवरी
विभागीय निर्देश पर जांच में बड़ी मात्रा में फर्जी राशन कार्डधारक पाये गये हैं. सर्वे के बाद अपात्र पाये गये फर्जी लाभुकों को नोटिस भेजा गया है. विभागीय निर्देशन के आलोक में जल्द ही रिकवरी की जायेगी.
अरविंद कुमार वर्मा, डीएम बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें