Advertisement
जवही दियारे में विषाक्त भोजन खाने से दर्जनों बच्चे बीमार
बगेनगोला : उत्तरप्रदेश के बलिया जिला के जवही दियर गांव में दशहरा पूजा में चाट खाने से दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गये. पीड़ित बच्चों की उम्र छह साल से लेकर 15 साल तक की है. ब्रह्मपुर प्रखंड के विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पीड़िताें को लाया गया. घटना की खबर मिलते ही बलिया […]
बगेनगोला : उत्तरप्रदेश के बलिया जिला के जवही दियर गांव में दशहरा पूजा में चाट खाने से दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गये. पीड़ित बच्चों की उम्र छह साल से लेकर 15 साल तक की है.
ब्रह्मपुर प्रखंड के विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पीड़िताें को लाया गया. घटना की खबर मिलते ही बलिया जिले में खलबली मच गयी. सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला और जवही दियर पंचायत के प्रधान अखिलेश कुमार चौबे ने बीमार बच्चों की हालचाल लेने सपही गांव पहुंचे. प्रधान ने कहा कि सभी बीमार बच्चों का बेहतर इलाज कराया जायेगा तथा दशहरा मेले में लगायी गयी दुकानों पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि रविवार के दिन दशहरा पूजा का उत्साह चरम पर था.
जवही दियर के महाजीटोला हाईस्कूल के पास दुर्गा मां की प्रतिमा रखी गयी थी, जहां मेले में दर्जनों दुकानें लगीं थी. यही पर चाट खाने से बच्चे बीमार हो गये. बीमार बच्चों में अनूप यादव सात वर्ष, रीया कुमारी 13 वर्ष, सुरंजन साह 15, दीपक यादव 10, सोनू साह 10 वर्ष, प्रिंस कुमार पांच सहित लगभग 60 बच्चे बीमार हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement