संघमित्रा ट्रेन से नशे की हालत में उतारा गया था बैतुल स्टेशन पर युवक
Advertisement
ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह के ओवरडोज से युवक की मौत
संघमित्रा ट्रेन से नशे की हालत में उतारा गया था बैतुल स्टेशन पर युवक बक्सर : नशाखुरानी गिरोह ने बक्सर के एक यात्री की जान ले ली. नशे के ओवरडोज होने के कारण महरौली गांव निवासी उपेंद्र कुमार की मौत हो गयी. युवक के पास से मिले पहचान पत्र के द्वारा उसके घरवालों को घटना […]
बक्सर : नशाखुरानी गिरोह ने बक्सर के एक यात्री की जान ले ली. नशे के ओवरडोज होने के कारण महरौली गांव निवासी उपेंद्र कुमार की मौत हो गयी. युवक के पास से मिले पहचान पत्र के द्वारा उसके घरवालों को घटना की सूचना दी गयी. जानकारी के अनुसार संघमित्रा से युवक अपने घर बक्सर जिले के महरौली आ रहा था. इसी दौरान नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने खाने-पीने के सामान में नशे की दवा ओवरडोज मिलाकर उसे खिला दिया और उसे सामान लूट लिये. यात्रियों ने इसकी सूचना इटारसी के बैतुल स्टेशन के जीआरपी को दी, जहां उसे इलाज के लिए रेलवे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. इलाज के दौरान पीड़ित युवक की मौत हाे गयी.
घटना के बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी है. विदित हो कि इन दिनों दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर भी नशाखुरानी गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं, जो आये दिन खाने-पीने के सामान में नशे का डोज देकर उनकी गाढ़ी कमाई लूट ले रहे हैं. हाल के दिनों में इस तरह की कई घटनाएं घटित हुई हैं. परिजन युवक के शव को लाने के लिए इटारसी रवाना हो गये हैं. इस घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement