पंप नहर के जेई ने बताया निर्धारित एंपियर से कम मिल रही बिजली
Advertisement
गंगा पंप कैनाल नहीं हुआ चालू, आक्रोश
पंप नहर के जेई ने बताया निर्धारित एंपियर से कम मिल रही बिजली किसानों ने गंगा पंप कैनाल को चालू कराने के लिए दोनों विभागों के अधिकारियों को घेरा चौसा : विद्युत ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से पिछले दो माह से चौसा गंगा पंप कैनाल बंद है, जिससे किसान परेशान हैं. किसानों के आंदोलन से […]
किसानों ने गंगा पंप कैनाल को चालू कराने के लिए दोनों विभागों के अधिकारियों को घेरा
चौसा : विद्युत ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से पिछले दो माह से चौसा गंगा पंप कैनाल बंद है, जिससे किसान परेशान हैं. किसानों के आंदोलन से बिजली विभाग द्वारा तीन दिन पहले नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, लेकिन पंप कैनाल का मोटर अभी तक चालू नहीं हो पाया. गुरुवार को दर्जनों किसान जब पंप कैनाल को चालू कराने के लिए बराज पर पहुंचे, तो नहर विभाग के कर्मियों ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर से समुचित बिजली नहीं मिलने के चलते पंप का मोटर चालू नहीं हो पा रहा.
सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी धान की फसल को सिंचाई के अभाव में सूखते देख किसान काफी आक्रोशित हैं. बिजली विभाग के अभियंता, जिलाधिकारी व सिंचाई विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दूरभाष पर इसकी सूचना दी और हरहाल में पंप को चालू कराने की मांग करने लगे. किसानों की सूचना पर सिंचाई व बिजली विभाग के अधिकारी पंप कैनाल पर पहुंचे और नहर को चालू करने की व्यवस्था में लग गये. फिर भी कैनाल चालू नहीं हो सका. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ट्रांसफाॅर्मर से समुचित बिजली की सप्लाई हो रही है. नहर के मोटर में गड़बड़ी है, जिससे मोटर चालू नहीं हो पा रहा है. वहीं, मौके पर मौजूद चौसा गंगा पंप कैनाल के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि पंप कैनाल के दोनों मोटर एकदम ठीक हैं. वोल्टेज कम मिलने के चलते मोटर चालू नहीं हो पा रहे हैं.
मोटर को चालू करने के लिए बिजली विभाग के ट्रांसफाॅर्मर से 110 एंपियर बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन मात्र 80 एंपियर ही बिजली मिल रही है. टाइमिंग छह सेकेंड का होना चाहिए, लेकिन मात्र दो सेकेंड ही मिल रहा है, जिससे मोटर चालू नहीं हो पा रहा है. पंप कैनाल को चालू कराने बाराज पर पहुंचे बृजबिहारी सिंह, श्रीभगवान कुशवाहा, निर्मल सिंह, रामाशीष सिंह आदि किसानों का कहना था कि दोनों विभागों के चक्कर में नहर दो माह से बंद है. एक तो बारिश नहीं हो रही, सोन नहर का पानी भी चौसा सीवीसी कैनाल के टेल एंड तक नहीं आया. खेतों में लगी धान की फसल सूखने लगी है. सैकड़ों एकड़ खेतों में दरार देख किसानों का आक्रोश पनपता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement