डुमरांव : कोरानसराय थाना के स्थानीय बाजार में मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर मरम्मत के दौरान हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री झुलस गया. हादसा होते ही बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी तत्काल सूचना बिजली कंपनी के अधिकारियों को दी. जख्मी को तत्काल इलाज के लिए डुमरांव के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां जख्मी का इलाज जारी है. डाॅक्टरों के अनुसार जख्मी की हालत नाजुक बनी है.
जख्मी बिजली मिस्त्री की पहचान बेलांव गांव के नंदलाल चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार चौधरी के रूप में हुई है. जख्मी के परिजनों को जब हादसे की सूचना मिली, तो घर में कोहराम मच गया. घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बिजली मिस्त्री कोरानसराय बाजार के ट्रांसफाॅर्मर में आयी गड़बड़ी को ठीक करने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ चढ़ा था. इसी दौरान ग्यारह हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया. ग्रामीणों के अनुसार उस तार में करेंट दौड़ रहा था. हादसे के बाद बाजार में भगदड़ मच गयी.