ब्रह्मपुर : प्रखंड में टीईटी से नियुक्ति 22 शिक्षकों की नियुक्ति को प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के आलोक में प्रखंड नियोजन समिति द्वारा रद्द कर दिया गया. मालूम हो कि 2015 में टीईटी से 121 शिक्षकों की नियुक्ति प्रखंड में की गयी थी, जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा 15 अप्रैल, 2015 के पहले 96 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इसके बाद 25 शिक्षकों की नियुक्ति 15 अप्रैल के बाद की गयी, जिसे तत्कालीन बीईओ संजीव कुमार ने अवैध मानते हुए इनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी थी.
मामला जिला से प्रदेश तक पहुंचा और जिला शिक्षा पदाधिकारी के मार्गदर्शन के आलोक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने 15 अप्रैल के बाद नियुक्त 25 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने का आदेश जारी कर दिया. इसमें दो शिक्षकों सुनैना कुमारी एवं हरे कृष्ण यादव फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर पहले ही बर्खास्त हो चुके हैं. बीडीओ भगवान झा ने बताया कि तीसरे शिक्षक पंकज कुमार की नियुक्ति रद्द करने के आलोक में प्रखंड प्रमुख हेमा देवी ने बुधवार को भी अपना निर्णय नहीं ले सकीं.