17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा खिला यात्री को लूटा, गंभीर

टिकट और आईकार्ड से युवक की हुई पहचान, हालत गंभीर 15 मिनट तक बक्सर स्टेशन पर खड़ी रही विक्रमशिला एक्सप्रेस बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है. रविवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने खानेवाले सामान में नशे की गोली मिलाकर उसे खिला दिया और उसका सारा सामान […]

टिकट और आईकार्ड से युवक की हुई पहचान, हालत गंभीर
15 मिनट तक बक्सर स्टेशन पर खड़ी रही विक्रमशिला एक्सप्रेस
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है. रविवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने खानेवाले सामान में नशे की गोली मिलाकर उसे खिला दिया और उसका सारा सामान लूट कर फरार हाे गये. बक्सर स्टेशन पर यात्री को नशे की हालत में उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
युवक की पहचान भोजपुर जिले के सीके बिंद टोली निवासी मोहम्मद असगर के रूप में हुई है. नशे का डोज इतना था कि युवक अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. यात्रियों ने ट्रेन में एस्काॅर्ट नहीं रहने के कारण हंगामा किया, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. 15 मिनट तक विक्रमशिला एक्सप्रेस को बक्सर स्टेशन पर रोके रखा गया.
मुगलसराय और बक्सर के बीच में सक्रिय है गिरोह : मुगलसराय और बक्सर के बीच में नशाखुरानी गिरोह सक्रिय है. आये दिन नशाखुरानी गिरोह के सदस्य और प्रदेशों से घर लौट रहे लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. इसके पहले भी कई लोगों को गिरोह के सदस्य अपना निशाना बना चुके हैं.
जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर ने बताया कि पूछताछ के दौरान यात्रियों ने नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों के बारे में बताया है, जिसके आधार पर स्क्रैच तैयार कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पूर्ण रूप से नशे में होने के कारण यात्री का सामान क्या-क्या गायब हुआ है इसके बारे में बताया नहीं जा सकता है.
ओवरडोज दिया गया था युवक को : इलाज करनेवाले सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि युवक को नशे का ओवरडोज दिया गया है.
समय रहते अगर इलाज नहीं होता, तो यात्री की जान भी जा सकती थी. अमूनन नशे का डोज कम रहने के कारण यात्री को दो से तीन घंटे में होश आ जाता है, लेकिन इसका मात्रा काफी था. पुलिस ने युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.
टिकट चेकिंग में आठ धराये : बक्सर. दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के स्थानीय स्टेशन पर चलाये गये टिकट जांच अभियान के तहत बेटिकट यात्रा करते हुए आठ लोगों को पकड़ा गया, जिन्हें जुर्माने की राशि वसूलने के बाद छोड़ दिया गया. चलाये गये इस टिकट जांच अभियान से पूरे दिन बेटिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों के बीच हड़कंप की स्थिति कायम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें