साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को किया गायब
Advertisement
दहेज के लिए मणिया में विवाहिता की हत्या
साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को किया गायब विवाहिता के पिता के बयान पर पति समेत पांच पर एफआइआर दर्ज नावानगर : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को गायब कर दिया गया. घटना सोनवर्षा ओपी के मणिया गांव की है. मृतक […]
विवाहिता के पिता के बयान पर पति समेत पांच पर एफआइआर दर्ज
नावानगर : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को गायब कर दिया गया. घटना सोनवर्षा ओपी के मणिया गांव की है. मृतक के पिता के बयान पर पांच के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के जगदीशपुर निवासी वीरेंद्र बैठा ने अपनी बेटी खुशबू की शादी दो साल पहले सोनवर्षा ओपी के मणिया गांव निवासी भरत बैठा के पुत्र विजय बैठा के साथ की थी. शादी के बाद से ही 50 हजार रुपये की मांग को लेकर खुशबू को प्रताड़ित किया जाता था.
जिसे लेकर कई बार दोनों लोगों में पंचायत भी हुई थी. दहेज की मांग पूरा होते न देख शुक्रवार की रात खुशबू की हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद उसके शव को गायब कर दिया गया, जिसके बाद विवाहिता के पिता द्वारा स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एफआइआर दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने छापेमारी की. घटना के बाद से सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement