शहर में 87 किलोमीटर जलापूर्ति पाइप लाइन बिछायी जायेग
Advertisement
घरों में अब नहीं पहुंचेगा गंदा पानी, 40 साल पुरानी पाइप लाइन बदली जायेगी
शहर में 87 किलोमीटर जलापूर्ति पाइप लाइन बिछायी जायेग बक्सर : शहर के कई वार्डों में पुरानी व क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से पानी की हो रही सप्लाइ अब बंद होनेवाली है और शहरवासियों के घरों तक स्वच्छ व साफ पानी पहुंचनेवाला है. इसके लिए बक्सर नगर पर्षद शहर के कई हिस्सों में जल्द ही पाइप […]
बक्सर : शहर के कई वार्डों में पुरानी व क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से पानी की हो रही सप्लाइ अब बंद होनेवाली है और शहरवासियों के घरों तक स्वच्छ व साफ पानी पहुंचनेवाला है. इसके लिए बक्सर नगर पर्षद शहर के कई हिस्सों में जल्द ही पाइप लाइन बिछाने की तैयारी में है. पाइप लाइन बिछाने के लिए शहर में सर्वे कराया जा रहा है और देखा जा रहा है कि किन-किन क्षेत्रों में पानी की सप्लाइ क्षतिग्रस्त पाइप से हो रहा है. शहर में पेयजल सप्लाइ परियोजना 40 साल से भी अधिक पुरानी है और यहां के कई वार्डों, विशेषकर शहर पुराने इलाकों में आज भी 30-40 साल पुरानी पाइप लाइन से ही पानी की सप्लाइ की जा रही है.
चूंकि वर्षों पुरानी पाइप लाइन कई जगहों पर डैमेज और लीकेज है, जिसके कारण गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है. कई बार नगर पर्षद के समक्ष शिकायत भी आयी, लेकिन स्थायी हल नहीं हो पा रहा है. शहर में जलापूर्ति योजना पर काम शुरू हो चुका है. कार्य एजेंसी ने किला मैदान स्थित पुराना बस पड़ाव के समीप ट्यूबवेल लगाने का काम पूरा कर लिया है. वहीं, आइटीआइ फिल्ड व बाजार समिति स्थित वेयर हाउस के गोदाम के पास ट्यूबवेल, पंप हाउस व चहारदीवारी का निर्माण पूरा कर लिया गया है. दोनों जगहों पर जलमिनार का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. इसके लिए डिजाइन स्वीकृत हो चुका है. योजना के तहत पूरे शहर में 87 किलोमीटर जलापूर्ति पाइप लाइन बिछायी जायेगी. जबकि नगर के सात स्थानों पर जलमिनार बनाये जायेंगे. प्रत्येक जलमीनार की स्टोरेज क्षमता दो लाख 25 हजार गैलन होगी. योजना के अनुसार नगर पर्षद के 34 वार्डों में जलापूर्ति पाइप लाइन से घर-घर को जोड़ा जायेगा. शहर पिछले बीस वर्षों से पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. नीतीश सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम में इस योजना को शामिल किया गया है. इसे पूरा करने के लिए एक साल की मियाद तय की गयी है.
शहरी हर घर नल योजना के तहत होना है काम : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शहरी हर घर नल योजना महत्वाकांक्षी है. इसके तहत शहर के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है. इसके लिए दो फेजों में करीब 120 करोड़ का बजट है. पहले फेज में 59 करोड़ रुपये खर्च करने हैं. बता दें कि पहले चरण में 18 वार्डों को कवर किया जायेगा. नौ ट्यूबवेल लगेंगे, 238 किलोमीटर गलियों तक पाइप बिछेगा. अभी चार जगहों पर पानी टंकी ट्यूबवेल बनाने के लिए एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है. यही वजह है कि दूसरे फेज में नगर पर्षद प्रशासन ने शहर में ऐसी पुरानी लाइन बदलने का निर्णय लिया है, जो 30-40 साल पुरानी है और डैमेज हो गयी है. इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है.
बिछाने से होंगे कई फायदे : पानी सप्लाइ के लिए जर्जर पाइप लाइन के बदले नये पाइप बिछाने से गंदे पानी की समस्या से मुक्ति के साथ ही नलों के कनेक्शनों की वास्तविक स्थित सामने होगी़ वहीं, कनेक्शन के लिए बार-बार सड़क खोदने की नौबत नहीं आयेगी. साथ ही राशि बकाया होने पर नल कनेक्शन काटने में भी सहूलियत होगी.
जमीन में नहीं, ओपन होगी लाइन
नगर पर्षद द्वारा बनाये जा रहे पाइप लाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत अब पुरानी डैमेज पाइप लाइन को बदलकर वापस जमीन में नहीं लगाया जायेगा, बल्कि अब ओपन लाइन बिछायी जायेगी. सड़क की दोनों ओर ओपन पाइप लाइन बिछाने के लिए सर्वे किया जा रहा है, जिसके आधार पर ही प्रोजेक्ट तैयार होगा.
पाइप लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट तैयार
शहर में 30-40 साल पुरानी पानी की पाइप लाइन को बदलकर उसके स्थान पर नया पाइप लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. इसके लिए सर्वे चल रहा है, जल्द ही काम शुरू हो जायेगा.
राजीव कुमार सिंह. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement