डुमरांव:बिहारके डुमरांवमें कोरानसराय थाना क्षेत्र के भोजपुर रजवाहा पथ पर कोपवां गांव के समीप अपराधियों ने आज सरेआम एक युवक को गोली मार बाइक व मोबाइल लूटकर फरार हो गए. घटना मंगलवार की शाम तीन बजे की बतायी जाता है. जख्मी युवक को राहगीरों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति खतरे से बाहर है. युवक के पैर में गोली फंसने से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया.
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद लोगों में भय व्याप्त है. जख्मी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. लूट का शिकार युवक विश्वामित्र पासवान, पिता स्व. गौरीशंकर पासवान नावानगर थाना क्षेत्र शिवपुर रहने वाला है. जख्मी अपने मामा छोटकी बसौली गांव निवासी कमलेश पासवान के यहां रहकर मजदूरी करता है. मंगलवार को अपने मां को लेकर गांव आया था और वहां से अकेले ननिहाल लौटने के दौरान रास्ते में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
घटना की सूचना मिलते ही ननिहाल में कोहराम मच गया. परिजन दौड़े हुए अनुमंडल अस्पताल पहुंचे व उसे बेहतर इलाज के लिए बक्सर ले गए. जख्मी युवक ने बताया कि अपराधी अपाची बाइक पर तीन की संख्या में सवार थे, और अचानक पैर में गोलीमार जख्मी कर दिया तथा बाइक व मोबाइल लूट लिए. गोली लगते युवक गिर पड़ा और अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब हो गए. घटना के बाद अपराधियों के हौसले से लोगों में भय व्याप्त है. थानाध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खोजबीन के लिए छापेमारी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें…युवक की गला रेत कर हत्या, चंवर में मिला शव