डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला पोखर में डूब कर एक किशोरी की मौत हो गयी. किशोरी की पहचान किरण कुमारी के रूप में हुई. घटना के वक्त किशोरी पोखरा के समीप खेल रही थी. इसी दौरान पैर फिसलने से गिर गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव उत्तर टोला निवासी किरण कुमारी बुधवार को पोखरा के समीप खेल रही थी.
इसी दौरान गहरे पानी में जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में परिजन पहुंचे जहां से उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.