14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने खड़े किये हाथ, तो ग्रामीणों ने बना डाली सड़क

जज्बा. बरसात के दिनों में पानी से होकर स्कूल जाते थे गांव के बच्चे छात्रों की मेहनत देख ग्रामीणों ने सड़क बनाने में की मदद राजपुर : जर्जर सड़क होने के कारण राजपुर प्रखंड की संगराव ग्राम पंचायत के बच्चों व ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. इस रास्ते से स्कूल जानेवाले […]

जज्बा. बरसात के दिनों में पानी से होकर स्कूल जाते थे गांव के बच्चे

छात्रों की मेहनत देख ग्रामीणों ने सड़क बनाने में की मदद
राजपुर : जर्जर सड़क होने के कारण राजपुर प्रखंड की संगराव ग्राम पंचायत के बच्चों व ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. इस रास्ते से स्कूल जानेवाले बच्चों को घुटने तक पानी में बस्ता लेकर पार करना पड़ता था. कई बार जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारियों से इसकी शिकायत की गयी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. अंतत: ग्रामीणों ने बैठक की और श्रमदान से सड़क बनाने का निर्णय लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक घर से कम-से-कम एक आदमी को श्रमदान में आना है. रविवार व सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथों में कुदाल, गैंता, कड़ाही, खांची, दौली लेकर सड़क बनाने में जुट गये. ग्रामीणों की एकजुटता रंग लायी और शाम तक मंगराव से स्कूल तक करीब आधा किलोमीटर सड़क को चलने लायक बना दिया गया.
पानी लांघकर स्कूल जाने को विवश थे बच्चे : गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर गांव के पश्चिम किनारे नगदी बारी स्थित बालक प्राथमिक विद्यालय है. यहां पर इस गांव के लगभग 300 छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए जाते हैं, लेकिन उक्त विद्यालय तक पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है़. बरसात के मौसम में सभी छात्र पानी से होकर गुजरते हैं. साथ ही इस गांव के ग्रामीणों को भी खेतों में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था. इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों एवं छात्रों के बीच भी काफी खुशी है़.
इन ग्रामीणों के सहयोग से बनी सड़क : श्रमदान में लगे ग्रामीण महेंद्र सिंह, बाउल यादव, बीरबल पासवान, भगवान पासवान, दीपक शर्मा, नीतीश कुमार, विशाल कुमार, मंटू कुमार, सरफराज राइन, रूपेश गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बताया कि अगर इस तरह से भी लोग पहल करें, तो हर मुश्किल काम आसान हो सकता है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें