10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर के सामने उजड़ गया परिवार! 35 साल के आपसी विवाद में खूनी संघर्ष, 1 की मौत 4 घायल 

Bihar Bhumi Dispute: बक्सर के भखवां गांव में 35 साल पुराने जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया. दिनदहाड़े गोलीबारी में किसान संजय चौबे की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ओंकार नाथ मिश्रा/बक्सर/बिहार: बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवां गांव में बुधवार को जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में एक किसान की मौत हो गई. जबकि उसी परिवार के चार व्यक्ति जख्मी हो गए. दिनदहाड़े हुए इस हिंसक संघर्ष से गांव समेत इलाके में दहशत फैल गया. घटना के बाद उपचार के लिए घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों के हालत की गंभीरता को देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस 

इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में थानाध्यक्ष अंकुश कुमार मंडल दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उसी क्रम में पुलिस कप्तान शुभम आर्य और डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार भी भखवां गांव पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना की छानबीन किए. 

1 की मौत 4 घायल 

मृतक संजय कुमार (45) भखवां के रहने वाले स्व.शिवशंकर चौबे के बेटे थे. घायलों में उनका सहोदर भाई धनंजय चौबे (38), स्व.काशीनाथ चौबे के बेटे दारोगा चौबे (65), स्व.भोला नाथ चौबे के बेटे मोहन चौबे (60) और जगन्नाथ चौबे के बेटे अजीत कुमार चौबे (16) शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला ? 

अस्पताल में इलाजरत घायलों ने बताया कि उनके पट्टिदार कन्हैया चौबे के साथ 12 बिगहा जमीन के लिए तकरीबन 35 सालों से विवाद चल रहा था. जमीन को लेकर कोर्ट द्वारा संजय चौबे के पक्ष में फैसला सुनाने के बाद भी कन्हैया चौबे द्वारा उसे जमीन पर कब्जा किया गया था और बटाई पर अन्य व्यक्तियों से धान की खेती कराई गई थी. 

जबरदस्ती धान काटने पहुंचा हत्यारोपी  

फैसला आने के बाद भी कन्हैया चौबे जमीन पर अपना दावा करते हुए जबरदस्ती धान की फसल काटने के लिए अपने परिजनों के साथ पहुंचे तो संजय चौबे ने प्रशासन की मौजूदगी में धान काटने की बात कह विरोध किया. जिससे वे लोग आक्रोशित हो गए और लाठी-डंडे से हमला बोलकर मारपीट और गोलीबारी करने लगे. 

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप 

पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि पुलिस को सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिससे आरोपितों के हौसला बढ़ गए और वे अपनी दबंगई दिखाते हुए घटना को अंजाम दिए. 

Also read: ट्रेन में किन्नर से हुआ प्रेम, शादी के बाद हुई हत्या, जांच में यू-टर्न लिया मामला

SP ने क्या कहा ? 

एसपी शुभम आर्य ने बताया कि यह घटना फसल काटने के दौरान हुई है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel