20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: बिहार में आधी रात को दौड़ रही होली स्पेशल ट्रेन कैसे जली? जानिए Burning Train की पूरी कहानी…

Burning Train Bihar: बिहार में एक होली स्पेशल ट्रेन में भीषण आग लग गयी. आरा में पूर्व मध्य रेलवे के कारीसाथ स्टेशन के पास मंगलवार की रात को दानापुर से लोकमान्य तिलक जा रही होली स्पेशल ट्रेन (01410) में आग लग गयी. ट्रेन आरा से बक्सर की ओर जा रही थी. तभी ट्रेन में आग […]

Burning Train Bihar: बिहार में एक होली स्पेशल ट्रेन में भीषण आग लग गयी. आरा में पूर्व मध्य रेलवे के कारीसाथ स्टेशन के पास मंगलवार की रात को दानापुर से लोकमान्य तिलक जा रही होली स्पेशल ट्रेन (01410) में आग लग गयी. ट्रेन आरा से बक्सर की ओर जा रही थी. तभी ट्रेन में आग लग गयी और किसी तरह यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचायी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रेन में लगी आग पर काबू पाया गया. होली की रात को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग

दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के करीसाथ स्टेशन के पास दानापुर से महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही होली स्पेशल ट्रेन में अचानक देर रात को आग लग गयी. दानापुर से होली स्पेशल ट्रेन मंगलवार रात करीब 11:12 बजे चली थी. आरा से ट्रेन जब बक्सर के लिए रवाना हुई तो कारीसाथ स्टेशन के पास अचानक ट्रेन की एसी M-9 (इकोनॉमी) बोगी आग की चपेट में आ गयी. कोच से चिंगारी अचानक उठने लगी और देखते ही देखते पूरी बोगी आग की जद में आ गयी.ट्रेन के अंदर मौजूद लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

आधी रात को पुलिस को मिली सूचना..

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 26 और 27 मार्च की मध्य रात्रि लगभग 1:00 बजे पुलिस अधीक्षक भोजपुर को सूचना मिली की 01410 दानापुर से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की एक एसी कोच में आग लग गयी है.घटनास्थल के बारे में जो बताया गया वो गजराजगंज थाना अंतर्गत कारीसात रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले था. सूचना मिलते ही करीब तीन से चार थाना के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर भेजे गए. पुलिस केंद्र से दो क्यूआरटी बल तथा फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गयी और घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस अधिक्षक ने बताया कि घटनास्थल पर तत्काल थाना अध्यक्ष और सहायक पुलिस अधीक्षक सदर पहुंचे तो पाया कि एक एसी बोगी में आग लगी थी और उसे अलग कर दिया गया था.

होली के कारण लोग नहीं कर रहे थे सफर..टला हादसा

पुलिस अधिक्षक ने बताया कि शायद होली पर्व के कारण किसी टिकट की बुकिंग इस कोच में नहीं हुई थी. जिससे कि किसी भी प्रकार की जान की क्षति नहीं हुई और ना ही कोई जख्मी हुआ. घटनास्थल सुनसान जगह होने तथा वहां पर मार्ग से संपर्क नहीं होने के कारण काफी कठिनाई के बाद फायर ब्रिगेड को पुलिस के सहयोग से वहां पर पहुंचाया गया. बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

घटना की वजह जानिए..

पुलिस के अनुसार प्राथमिक अनुसंधान में यात्रियों से जब पूछताछ किया गया तो उसमें पता चला कि ट्रेन के अंदर एसी बोगी में किसी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. एसपी ने बताया कि भोजपुर पुलिस लगातार रेलवे पुलिस और रेलवे विभाग के संपर्क में है तथा प्राथमिक जांच में यही मामला सामने आया है की अंदरूनी शॉर्ट सर्किट से ही घटना घटित हुई है. घटना की और गहराई से जांच में भोजपुर पुलिस ,रेलवे पुलिस तथा रेलवे विभाग के साथ लगातार संपर्क में है. फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति अब सामान्य है तथा ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel