मुख्य बातें
Bulldozer Action: छपरा. जिला प्रशासन और नगर प्रशासन नये साल में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान को जारी रखेगा. इसमें किसी तरह की कोई राहत नहीं दी जायेगी. जिलाधिकारी के आदेश पर सदर एसडीओ नितेश कुमार ने अभियान से संबंधित पत्र सभी संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिया है. साल के प्रथम 10 दिन में आठ स्थान पर अभियान चलाये जायेंगे. यह सभी आठ ऐसी सड़क है जहां पर काफी अतिक्रमण है.
अमीन करेंगे अवैध कब्जों की मापी
सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने अपने आदेश में कहा है की संबंधित प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अतिक्रमण को हटाने के दौरान स्थल पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे. अंचल अधिकारी, सदर छपरा को निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण हटाने के लिए निर्धारित तिथियों को अंचल अमीन या राजस्व कर्मचारी के साथ उपस्थित रहकर संबंधित क्षेत्र में हटाये जाने वाले अतिक्रमण को चिहिन्त करायेगें ताकि अतिक्रमण हटाने के क्रम में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके.
इंजीनियरों को मिला निर्देश
कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा को कहा गया है कि अतिक्रमण हटाने के लिए निर्धारित तिथियों को अपने विभाग के कनीय अभियंता को उपस्थित रखेंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी को कहा गया है कि अतिक्रमण हटाने के लिए निर्धारित तिथियों को अपने विभाग के मोटरयान निरीक्षक को प्रतिनियुक्त करेंगे. इस दौरान वाहन चालकों का चालान भी कटेगा. पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, यातायात, सारण, छपरा को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथियों को अपने विभाग के टीम के साथ उपलब्ध रहकर अवैध रूप से खड़े किये गये वाहनों का चालान करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
कब कहां चलेगा अभियान
- दो जनवरी को भगवान बाजार भरत मिलाप चौक से शिव बाजार होते हुए लल्लू मोड़ तक
- तीन जनवरी को गुदरी मेन रोड से गुदरी चौक तक
- पांच जनवरी को मौना नीम से मौना पंचायत भवन होते हुए नेहरू चौक तक
- छह जनवरी को नेहरू चौक से 44 नं रेलवे ढाला होते हुए सादा ओभर ब्रिज तक
- सात जनवरी को मौना नीम से मौला मस्जिद तक
- आठ जनवरी को साधु लाल पृथ्वी चंद उच्च विद्यालय नीचली रोड से नयी बाजार तीन मुहानी तक
- नौ जनवरी को बुट्टी मोड़ से इनई मोड़ तक नीचली रोड
- 10 जनवरी को सलेमपुर चौक से सिविल कोर्ट गेट होते हुए साहेबगंज चौक तक अभियान चलेगा.
सभी थाना प्रभारी को करनी होगी यह तैयारी
पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, नगर, भगवान बाजार, छपरा मुफस्सिल को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पथ के किनारे एवं सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के कम में स्थल पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को अपने-अपने थाना में उपलब्ध पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के साथ अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुए स्वयं भी स्थल पर उपलब्ध रह कर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को उक्त विधि व्यवस्था कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेगें.
उपनगर आयुक्त को भी पत्र
उपनगर आयुक्त, छपरा नगर निगम से कहा गया है कि पथ के किनारे एवं सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्धारित तिथियों के पूर्व संबंधित क्षेत्र में माईकिंग का कार्य कराते हुए अतिक्रमण हटाने हेतु स्थल पर सभी आवश्यक संसाधन की व्यवस्था, सम्पूर्ण कार्यवाही का विडियोग्राफी कार्य कराकर उसका सीडी सुरक्षित रखेगें ताकि समय पर काम आये.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

