7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: मार्च 2024 तक 23 जिलों के ग्रामीण इलाकों में बनेंगे 250 पुल-पुलिया, तकनीकी जांच के बाद जारी होगी राशि

नाबार्ड की मदद से मार्च 2024 तक बिहार के 23 जिलों में करीब 250 पुल-पुलिया बनाने की योजना है. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इन सभी का एस्टीमेट भी तैयार किया जा रहा है.

बिहार में पटना सहित करीब 23 जिलों के ग्रामीण इलाकों में नाबार्ड की मदद से मार्च 2024 तक करीब 250 पुल-पुलिया बनाने की योजना है. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इन सभी का एस्टीमेट बन रहा है, लेकिन एस्टीमेट की तकनीकी जांच एनआइटी पटना या एमआइटी मुजफ्फरपुर से करवाने का निर्देश दिया गया है. एनआइटी पटना या एमआइटी मुजफ्फरपुर से एस्टीमेट को सही पाये जाने के बाद ही इन पुल और पुलिया के निर्माण की राशि जारी होगी.

एस्टीमेट को अंतिम रूप देने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार सर्वेक्षण के दौरान 23 जिलों के ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर आवाजाही में परेशानी थी. लोगों को लंबी दूरी तय कर एक- जगह से दूसरी जगह जाना पड़ रहा था. ऐसे में विभाग ने पुल-पुलिया बनाने की जरूरत वाले जगहों को चिह्नित किया. ग्रामीण कार्य विभाग ने योजना तैयार कर लोन के लिए इसका प्रस्ताव नाबार्ड को भेजा. इसकी शुरुआती जांच के बाद नाबार्ड ने सहमति दी और एस्टीमेट की मांग की है. अब इन सभी के एस्टीमेट को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है.

इन जिलों में होना है निर्माण

इन पुल- पुलियों का निर्माण राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बक्सर, भाेजपुर, सारण, किशनगंज, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, अरवल, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, मोतिहारी, मधुबनी, मधेपुरा, कैमूर, पूर्णिया, कटिहार, वैशाली, बांका, मुंगेर और नालंदा में होना है.

Also Read: बिहार में जिला परिषद की जमीन पर बनेंगे बहुमंजिला होटल व मार्केट कॉम्प्लेक्स, जानें किन जिलों में होगा निर्माण
एस्टीमेट की जांच करेगा एनआइटी पटना या एमआइटी मुजफ्फरपुर

ग्रामीण कार्य विभाग ने पुल-पुलिया के बेहतर निर्माण के लिए एनआइटी पटना या एमआइटी मुजफ्फरपुर से मदद लेने का प्रावधान किया है. इसके लिए इन तकनीकी संस्थानों को प्रत्येक पुल या पुलिया के एस्टीमेट की जांच के लिए उचित फीस दी जायेगी. सूत्रों की मानें तो एस्टीमेट में पुल निर्माण से जुड़े हर पहलुओं की जानकारी की बारीकी से इन संस्थानों के विशेषज्ञ जांच करेंगे. उनकी अनुशंसाओं को विभाग के इंजीनियर निर्माण के दौरान लागू करवायेंगे. यदि जरूरत पड़ी तो विशेषज्ञ इंजीनियरों द्वारा निर्माण का स्थल निरीक्षण भी करवाया जायेगा .

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel