7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘निकाल सामान रे.. हम नहीं तो तुम नहीं…’ BPSC शिक्षिका को सनकी आशिक से बचाते रहे पिता, वीडियो वायरल

बीपीएससी शिक्षिका को उसके पिता एक सनकी आशिक से बीच सड़क पर बचाते रहे. मामला पुलिस थाने में पहुंचा है.

बिहार के बांका जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला (BPSC TEACHER) को बीच सड़क पर एक मनचला परेशान करता दिख रहा है. इस वीडियो में महिला को बचाते एक अधेड़ को भी देखा जा रहा है. पीड़ित महिला एक बीपीएससी शिक्षिका है और उसके पिता इस वीडियो में उसे मनचले से बचा रहे हैं. सनकी युवक चेहरो को रूमाल से ढके हुए है और महिला को गोली मारने की भी धमकी दे रहा है. महिला ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करायी है.

शिक्षिका को बीच सड़क पर रोका, जबरन सिंदूर डालने का प्रयास

बांका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शिक्षिका को बीच सड़क पर एक मनचले ने रोक रखा है. महिला को उसके पिता बचाते दिख रहे हैं. युवक महिला पर हमला करने की कोशिश कर रहा है और कहता दिख रहा है कि अगर हम नहीं तो तुम नहीं. महिला के पिता बचाव करते हैं तो युवक कहता है इसने 8 साल से मेरे साथ क्या किया. आप शादी क्यों नहीं करवाए. उस युवक के साथ कुछ और लोग थे.जिनसे वो कहता है कि ‘निकाल सामान रे.. आज मार देंगे.’ युवक लड़की को कहता है आज या तो हमको मारो या आज खुद मरो. अपने दोस्त को कहता है, सामान दो इसको.

ALSO READ: चिंटू और मुकेश से NEET Paper Leak का राज उगलवाएगी CBI, बिहार के संजीव मुखिया ने सौंपा था ये काम…

क्या है पूरा मामला…

दरअसल, पूरा मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के एक विद्यालय की शिक्षिका ने एक युवक पर छेड़खानी व जबरन शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया था. पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि बीपीएससी परीक्षा पास कर वह फुल्लीडुमर प्रखंड के एक विद्यालय में शिक्षिका पद पर बहाल हुई है. जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी सौरभ सोनू आये दिन उनके साथ छेड़खानी करते हुए जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है. कभी फोन पर धमकी तो कभी सामने से आकर धमकी देकर जबरन शादी करने के लिए उसे तंग करता रहता है.

वीडियो की हकीकत शिक्षिका ने बतायी…

शिक्षिका ने बताया कि दो माह पूर्व बांका महिला थाना में उक्त युवक के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया था. महिला थाना की पुलिस ने युवक को थाना पर बुलवाकर कड़ी चेतावनी देते हुए बांड पर उन्हें छोड़ दिया. गत मंगलवार को विद्यालय में छुट्टी होने के बाद भरको होते हुए अमरपुर आ रही थी. तभी गोरगम्मा मोड़ के समीप खेसरिया बहियार के पास सौरभ सोनू तीन-चार युवकों के साथ बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर रास्ता रोक लिया और उक्त युवक ने अपने कमर से कट्टा निकालकर उनके पिता के साथ हाथापाई करते हुए जबरन उनकी मांग में सिंदुर डालने लगा. इसी बीच युवक ने उनके साथ आये अन्य युवकों को मोबाइल से वीडियो बनाने की बात कही. पुलिस ने बताया कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel