21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बीस शिक्षक अभ्यर्थी पांच साल नहीं दे पाएंगे परीक्षा, आयोग ने ब्लैक लिस्ट में डाला नाम, जानिए कारण

BPSC Teacher Exam: बिहार में बीस शिक्षक अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 20 शिक्षक अभ्यर्थियों का नाम काली सूची में डाला गया है. इनके नामों को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

BPSC Teacher Exam: बिहार में बीस शिक्षक अभ्यर्थियों के खिलाफ आयोग की ओर से कार्रवाई की गई है. 20 शिक्षक अभ्यर्थियों का नाम काली सूची में डाला दिया गया है. इनके नामों को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. यह इसके बाद अब पांच सालों तक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. बता दें कि यह अभ्यर्थी फर्जीवाड़े में पकड़े गए थे. इसके बाद ही इनके खिलाफ बीपीएससी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. आगे पांच सालों में होने वाले परीक्षा में यह हिस्सा नहीं ले सकेंगे. आयोग के अनुसार 20 में से 10 अभ्यर्थी ऐसे है, जो किसी दूसरे के बदले परीक्षा में शामिल हुए थे. पांच अभ्यर्थियों के आधार कार्ड में अंतर पाया गया था. वहीं, पांच अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्होंने अपनी पहचान गलत बताई थी. इसके बाद ही आयोग की ओर से इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

दूसरे की जगह परीक्षा देने वालों पर आयोग ने की कार्रवाई

आयोग की ओर से राज्य के इन 20 फर्जी अभ्यर्थियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. इनकी लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है. प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए 24, 25 और 26 अगस्त को आयोग ने परीक्षा का आयोजन किया था. इसमें यह बीस अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे. इनका सत्यापन असफल पाया गया था. बता दें कि पहले आयोग की ओर से चेतावनी भी दी गई थी कि सत्यापन में असफल होने के बाद अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. दूसरे की जगह परीक्षा देने, आधार कार्ड में गड़बड़ी जेसे कारणों के कारण अभ्यर्थियों पर कार्रवाई हुई है.

Also Read: बिहार: नेशनल गेम्स में शशि भूषण ने जीता रजत पदक, जानिए कितने सालों बाद एथेलेटिक्स में राज्य को मिली सफलता
पांच साल तक के लिए अभ्यर्थियों पर लगी रोक

अभ्यर्थियों का नाम काली सूची में डालने के साथ ही इनका नाम अपलोड भी कर दिया गया है. वहीं, कहा जा रहा है कि इस सूचि को दूसरे आयोग में भी भेजने की तैयारी की जा रही है. ऐसे अभ्यर्थियों को अन्य एग्जाम में शामिल होने से भी वंछित किया जा सकता है. फिलहाल, बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होने से इनपर पांच साल के लिए रोक लगाया गया है.

Also Read: Sardar Patel Jyanti: बिहार के छात्रों को पढ़ाया था अहिंसा का पाठ, जानें स्वतंत्रता आंदोलन में पटेल की भूमिका
24 अगस्त को परीक्षा का हुआ था आयोजन

बता दें कि आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. वहीं, परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2023 को किया गया. अभ्यर्थी लंबे समय से परीक्षा के परिणाम का इंतेजार कर रहे थे. इसके बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. रिजल्ट के जारी होने के बाद 20 अभ्यर्थियों के खिलाफ आयोग ने कार्रवाई की है.

Also Read: Bihar Breaking News Live: भागलपुर में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश
दूसरे फेज में होगी शिक्षकों की बहाली

एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली का फैसला लिया गया था. इसके बाद फिर दूसरे फेज में भी शिक्षकों की बहाली होगी. कई लोगों को अब दूसरे फेज की परीक्षा का इंतजार है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दूसरे फेज की बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया. दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए संभावित ऑनलाइन आवेदन एवं एग्जाम तिथियों को किया गया. नोटिफिकेशन के मुताबिक दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तीन नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर 2023 तक पूरी होगी. वहीं, सरकार की ओर से 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई है. इसके बाद ही यह परीक्षा का आयोजन किया गया है. वहीं, दूसरे फेज में रजिस्ट्रेशन नवंबर या इसके बाद हो सकता है. फिलहाल, फर्जीवाड़े में शामिल अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा खत्म होते ही प्याज के दाम में बढ़त, कीमत दो गुना, जानिए कहां सस्ते दामों में हो रही बिक्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें