34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BPSC 68th PT Exam का प्रश्न पत्र लीक की कोशिश, फर्जी जैमरकर्मी बन परीक्षा केंद्र में घुसा व्यक्ति

BPSC 68th PT Exam: गया शहर में रविवार को आयोजित बीपीएससी परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल में बनाये गये परीक्षा केंद्र के अंदर से पकड़ाये फर्जी जैमरकर्मी पंचम लाल को सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया

रोशन कुमार, गया

BPSC 68th PT Exam: गया शहर में रविवार को आयोजित बीपीएससी परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल में बनाये गये परीक्षा केंद्र के अंदर से पकड़ाये फर्जी जैमरकर्मी पंचम लाल को सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया. फर्जी जैमरकर्मी पंचमलाल बेलागंज थाने के पनारी गांव के रहनेवाले वीरेंद्र यादव का बेटा है. वहीं, प्रश्नपत्र लीक करने की योजना बनानेवाले मास्टरमाइंड चंदौती थाने के केवाली गांव के रहनेवाले बिट्टू कुमार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में पुलिस जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार, बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर गया शहर में 15 केंद्र बनाये गये थे. इसमें प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल में भी था. हरिदास सेमिनरी स्कूल में 636 परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन, इसमें 237 अनुपस्थित रहे थे. इसी परीक्षा के दौरान दो युवक जैमरकर्मियों के रूप में अपना परिचय देकर फर्जी पहचान पत्र के आधार पर हरिदास सेमिनरी स्कूल में घुस गये थे. परीक्षा के दौरान दोनों फर्जी पहचान पत्र के आधार पर परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के कमरों में प्रवेश करते रहे. इसी दौरान वहां मौजूद अधिकारियों की नजर दोनों में से एक युवक पर पड़ी और उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी. अधिकारियों को आशंका हुई कि वह युवक बारबार कमरे में क्यों जा रहा है. इसी आशंका को लेकर अधिकारियों ने उस युवक से पूछताछ शुरू की.

शुरुआती दौर में उस युवक ने अपना परिचय करन राय के रूप में दिया. लेकिन, अधिकारियों के सवालों का जवाब देते समय हकलाने लगा. तब अधिकारियों को उस पर शक हुआ. उससे कड़ी पूछताछ करने लगे और उसका आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज की जांच की, तो उसका पहचान पत्र भी फर्जी निकला. साथ ही अपना नाम भी गलत बता कर गुमराह करने का प्रयास किया. पकड़ाये युवक का असली नाम पंचम लाल था और वह बेलागंज थाने के पनारी गांव के रहनेवाले वीरेंद्र यादव का बेटा है. पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक और साथी परीक्षा केंद्र में घुसा हुआ है. उसका नाम बिट्टू कुमार है. दोनों प्रश्नपत्र को बाहर ले जाने के फिराक में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें