मुंगेर : असरगंज प्रखंड के चोरगांव निवासी रामानंद बिंद के घर में मंगलवार को कोहराम मच गया. क्योंकि तीन महीने के अंदर एक ओर जहां यूपी पुलिस के एनकाउंटर में उसके छोटे बेटे सोबिंद बिंद ढेर गया था. वहीं दूसरी ओर हरियाणा पुलिस की कस्टडी से फरार उसका बड़ा बेटा मिथुन बिंद का शव क्षत विक्षत अवस्था में अकबरनगर के समीप सोमवार की रात रेलवे ट्रैक किनारे मिला. अब परिजन मिथुन की मौत को साजिश बताते हुए हरियाणा पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
अकबरनगर रेलवे ट्रैक के पास मिला फरार मिथुन बिंद का शव
हरियाणा पुलिस बैंक से करोड़ों के जेवरात लूटने के मामले की तहकीकात करने जेल में बंद असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव निवासी मिथुन बिंद को रिमांड पर लेकर असगंज आयी थी. सोमवार की सुबह लाइन होटल के शौचालय का रौशनदान तोड़ कर वह फरार हो गया था. इस मामले में असरगंज थाना में हरियाणा पुलिस के आवेदन पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. लेकिन सोमवार की रात 9 बजे ही सूचना मिली कि सुलतानगंज-भागलपुर रेलखंड के अकबरनगर के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक शव रेल पुलिस ने बरामद किया. जिसके बारे में कहा गया कि शव पुलिस कस्टडी से फरार मिथुन बिंद का है. जिसके बाद असरगंज थाना पुलिस की सूचना पर उसके परिजन सोमवार की देर रात अकबरनगर पहुंचे और शव की शिनाख्त मिथुन बिंद के रूप में किया.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मां जय देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. रोते-बिखलते जय देवी बताया कि बेटे मिथुन बिंद से कुछ दिन पहले बात हुई थी. उसने कहा था कि हरियाणा पुलिस हमको रिमांड पर लेकर आ रही है. हम बात करेंगे तुम यूपी मत जाना. हरियाणा पुलिस अपने साथ उसे रिमांड पर लेकर बिहार लाया तो मेरे बेटे का मृत्यु कैसे हुआ. यह साजिश है. साजिश के तहत मेरे बेटे को मार कर ट्रेन की पटरी के बगल में फेंक दिया. मृतक की पत्नी फूलन देवी ने कहा कि अगर मेरे पति लुटेरे थे तो जेल में रखना था. बाहर निकाल कर इस तरह से मारना क्या अच्छा है. अब मेरे तीन पुत्र का कौन देखभाल करेगा. जबकि मृतक के पिता रामानंद बिंद ने भी हरियाणा पुलिस पर जमकर भड़ास निकाल और कहा कि यह हरियाणा पुलिस ने साजिश के तहत मेरे पुत्र की हत्या की है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मिथुन बिंद की मौत के बाद चोरगांव स्थित उसके घर पर कोहराम मचा हुआ था. घर से दहाड़ मार महिलाओं की रोती आवाज से पूरा गांव गमगीन हो गया. मृतक की मां जय देवी दहाड़ मार कर रोये जा रही थी, जबकि पिता रामानंद बिंद के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. मृतक की पत्नी फूलन देवी और उसके दो पुत्र व एक पुत्री जार-जार रो रहे थे. पत्नी रोती-बिलखती एक ही बात बार-बार कह रही थी और तीनों बच्चा को कौन देखेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दोनों भाई बन गए थे अपराधी
चोरगांव निवासी मिथुन व सोबिंद दोनों भाई दूसरे प्रदेश मजदूरी करने गया था. लेकिन दोनों शातिर अपराधी बन गया. 2023 में मिथुन व सोबिंद ने हरियाणा के अंबाला जिला के बलदेव नगर में को-ऑपरेटिव बैंक का लॉकर तोड़ कर 18 किलो सोना का जेबरात चोरी किया था. जिसमें दोनों अंबाला जेल में बंद था. सोबिंद को जमानत पर छूटा और उत्तर प्रदेश पहुंच गया. जहां उसने अपने ग्रामीण सन्नी व अन्य के साथ मिलकर लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़ कर सोना लूट कर भाग रहा था. इसी दौरान यूपी पुलिस ने इंकाउंटर में कई बदमाशों को ढेर कर दिया था. जिसमें सोबिंद बिंद व सन्नी दयाल पुलिस गोली से मारा गया.
इसे भी पढ़ें : चलती ऑटो से गिरा मोबाइल, उठाने के लिए महिला ने लगाई छलांग, सड़क हादसे में हुई मौत
इसे भी पढ़ें : सीवान में मौत बनकर आई हार्वेस्टर मशीन और ले ली 2 जान, गांव में मचा कोहराम