सीवान. मंगलवार महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव के समीप एक चलती ऑटो से महिला ने छलांग लगा दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरगंवा गांव निवासी दुर्गावती देवी है.
मोबाइल गिरा तो लगा दी छलांग
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि हमारे घर के एक बच्चे का तबीयत खराब है. जो एक निजी अस्पताल में भर्ती है. जहां खाना पहुंचाने के लिए दुर्गावती आई हुई थी. दोपहर में ऑटो से मोबाइल से बात करते हुए जा रही थी. जहां अचानक मोबाइल नीचे गिर गया. महिला ने ऑटो को रोका भी नहीं और मोबाइल के लिए छलांग लगा दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
सड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
सीवान के मैरवा गुठनी मुख्य मार्ग पर टेकनिया कुटी के समीप 25 मार्च की दोपहर एक वाहन ने साइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे थाना क्षेत्र के विस्वार गांव निवासी छट्ठू प्रसाद (55) घायल हो गये थे. सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. गई. ग्रामीणों का कहना है की उसे गंभीर हालत में लेकर मैरवा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. जहां मौजूद डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज शुरू हुआ. डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अच्छे उपचार को लेकर परिजन गोरखपुर लेकर चले गए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सोमवार की देर शाम हुई मौत
जहां गोरखपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम मौत हो गई. टेकनिया कुटी के समीप 25 मार्च को हुए सड़क हादसे में अधेड़ के मौत के बाद परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. परिवार में उसकी पत्नी प्रमिला देवी, बेटा सुजीत कुमार, अमरजीत कुमार और मनोज कुमार है.
इसे भी पढ़ें : IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मोदी सरकार ने किया मंजूर, लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर