19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में खून से लथपथ मिला युवक का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

बेगूसराय में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है. शव को देखने से लगता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है. शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु पहाड़ी गाछी की है.

बेगूसराय. बेगूसराय में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है. शव को देखने से लगता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है. शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु पहाड़ी गाछी की है. बताया जा रहा है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी.

हत्या के बाद यहां फेंका गया है शव

खेत में शव मिलने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गये. पुलिस अधिकारी शिकम लाल पासवान ने बताया कि इधर से बस्ती में जा रहे थे, तभी उन्हें गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने की सूचना मिली थी. घटना के संबंध में स्थानीय अवधेश कुमार ने बताया कि कुछ लोग मजदूर गेहूं काटने के लिए खेत पहुंचे थे. जिसके बाद मजदूरों ने देखा कि एक युवक का खून से लथपथ शव फेंका हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने इसके गले में फंदा डाल कर इसकी हत्या कर दी और शव की यहां लाकर फेंक दिया है.

जांच में जुटी पुलिस 

मुफ्फसिल थाने के एएसआई शिकम लाल पासवान ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया है. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. आसपास के इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर पहलू से छानबीन कर रही है. जल्दी ही युवक की पहचान कर ली जायेगी. साथ ही आरोपी भी जल्द ही पकड़े जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें