पटना: सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर प्रथमा ब्लड बैंक और सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया.
रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित
शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डॉक्टरों और स्टाफ ने रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की तथा उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रक्तदान एक मानवीय दायित्व: डॉ.अमृता
इस मौके पर हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ.अमृता ने बताया कि रक्तदान एक मानवीय दायित्व है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की जान बचाई जा सके. उन्होंने कहा कि “सेव लाइव्स, डोनेट ब्लड” के संदेश के साथ यह अभियान समाज में जीवनदान की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास है. शिविर के सफल आयोजन में अस्पताल की चिकित्सा टीम और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा.

