7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बूचड़खाने के खिलाफ समस्तीपुर में भाजपा नेताओं का उग्र प्रदर्शन, थाने में किया आत्मदाह का प्रयास

अवैध बूचड़खाने के खिलाफ समस्तीपुर जिले के बंगरा थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में आत्मदाह का प्रयास भी किया. पुलिस की सहायता से आत्मदाह को नाकाम कराया गया.

समस्तीपुर. अवैध बूचड़खाने के खिलाफ समस्तीपुर जिले के बंगरा थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में आत्मदाह का प्रयास भी किया. पुलिस की सहायता से आत्मदाह को नाकाम कराया गया. ताजपुर एवं बंगरा थाना इलाके में वर्षों से अवैध बूचड़खाने चलते हैं. इसके साथ ही एनएच 28 के किनारे बरौनी से आने वाले टैंकरों से तेल निकालने का भी अवैध कारोबार होता है. भाजपा कार्यकर्ता इन दोनों मामलों में पुलिस की मिलीभगत मानते हुए इसपर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रहे थे.

सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल

अवैध बूचड़खाने को लेकर अब भाजपा कार्यकर्ता कार्रवाई के मूड में हैं. इस मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं ने बंगरा थाना परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया. भाजपा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में थाने के बाहर धरना- प्रदर्शन किया. सभी लोगों की मांग है कि जिला पुलिस कप्तान एवं जिला अधिकारी मौके पर पहुंचकर अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खाने एवं एनएच 28 के किनारे तेल कटिंग कारोबार को बंद कराएं. इसके बाद ही यह कार्यक्रम स्थगित होगा.

20 वर्षों से चल रहा है अवैध बूचड़खाना

भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि विगत 20 वर्षों से यहाँ अवैध बूचड़खाना एवं अवैध रूप से तेल, गैस, स्पीड कटिंग कर मिलाकर बेचने का गोरख धंधा पुलिस संरक्षण में खुलेआम चल रही है. अवैध कारोबार स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा है लेकिन प्रशासन इसको बंद कराने में असमर्थ है. उन्होंने बताया की आज जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया है कि अगले 8 दिनों के अंदर सारे अवैध कारोबार को बंद किया जाए अन्यथा पुन: आत्मदाह के साथ-साथ जनआंदोलन भी किया जाएगा.

कंधे पर तिरंगा, हाथ में केरोसिन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथ में केरोसिन तेल का डब्बा व तिरंगा झंडा लेकर नारेबाजी करते पहुंचे थे. थाना परिसर में आत्मदाह की कोशिश की. आत्मदाह की कोशिश करने वालों में पूर्व जिला महामंत्री दिनेश कुमार कुशवाहा, राजकुमार पंडित, राजेश कुमार कुशवाहा शामिल थे. थाना कैंपस में केरोसिन डालते ही पुलिस कर्मियों ने सभी कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया. इससे काफी देर तक हंगामा होता रहा. पुलिस आत्मदाह करने वाले कार्यकर्ताओं को पकड़ कर जैसे-तैसे मामला शांत कराया.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ बंगरा थाना

भाजपा कार्यकर्ताओं के आत्मदाह एवं धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर बंगरा थाने को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. ताजपुर वैनी एवं कई थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है. मजिस्ट्रेट के रूप में ताजपुर अंचल अधिकारी को लगाया गया है. भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर थाने के बाहर धरना पर बैठे रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel