शेखपुरा. कला व संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में युवाओं ने दमदार जौहर दिखाया. 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने कविता लेखन, वक्तृत्व कला, चित्रकला, लोकगीत, लोकनृत्य तथा विज्ञान व नवाचार आधारित मॉडल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई. इस महोत्सव में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शेखपुरा के छात्र-छात्राओं का भी जलवा रहा. कॉलेज की सना अफरीन, आयशा प्रिया, खुशी, कुमारी सृष्टि सुमन, जीशान अहमद, मनीषा कुमारी और स्नेहा प्रिया ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जबकि समृद्धि और संजीत कुमार ने कविता लेखन प्रतियोगिता में अपनी लेखन प्रतिभा दिखाई. वहीं गुलशन कुमार गौरव ने वक्तृत्व कला में प्रभावशाली प्रस्तुति देकर दर्शकों और निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया.कार्यक्रम में विज्ञान एवं नवाचार श्रेणी में विभिन्न स्कूलों की टीमों ने आकर्षक और उपयोगी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. प्रस्तुतियों में टीम 2 वी.एच.एस हुसैनाबाद ने फ्री इंटरनेट प्रदाता प्रोजेक्ट के साथ पहला स्थान हासिल किया. टीम 7 के लिए 2 हाई स्कूल बारबिगहा ने रोबोटिक्स और बाढ़ सुरक्षा नाव के मॉडल पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि टीम 3 ने 2 वी.एच.एस हुसैनाबाद ने रोबोट मॉडल के माध्यम से अपनी तकनीकी समझ प्रदर्शित की और तीसरा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में उपस्थित जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सुमन ने कहा की राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिभा और अभिव्यक्ति का मंच है. शेखपुरा के युवा न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में, बल्कि नवाचार, कला और संस्कृति में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. आने वाला समय इन्हीं युवा प्रतिभाओं का है.कॉलेज के नोडल अधिकारी प्रो. बिनय कुमार ने कहा की हमारे छात्रों ने आत्मविश्वास, अनुशासन और रचनात्मकता के साथ भाग लिया है. तकनीकी शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

